Google का बड़ा ऐलान, भारत में करेगा 10 अरब डॉलर का निवेश!

नई दिल्ली/सूत्र: दिग्गज टेक कंपनी गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने एक बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, गूगल भारत के डिजिटलीकरण में 10 अरब डॉलर का निवेश करने जा रहा है। फिनटेक मंक भारत, अमेरिका के साथ-साथ पूरी दुनिया में छोटे और बड़े व्यवसायों को मदद करेगा।

पिचाई ने कहा, “हम गुजरात के GIFT सिटी में अपना ग्लोबल फिनटेक ऑपरेशन सेंटर खोलने की घोषणा कर रहे हैं। इससे भारत का फिनटेक नेतृत्व मजबूत होगा, जिसमें यूपीआई और आधार की अहम भूमिका है। हम उस नींव पर निर्माण करेंगे और इसे विश्व मंच पर ले जाएंगे। यह देखना रोमांचक है कि देश ने विशेष रूप से डिजिटल इंडिया और आर्थिक अवसर के क्षेत्र में प्रगति की है।
पिचाई ने कहा, ”मैं दिसंबर में प्रधानमंत्री से मिला और हमने अपनी बातचीत जारी रखी. हमने साझा किया कि Google भारत के डिजिटलीकरण कोष में 10 अरब डॉलर का निवेश कर रहा है और हम इसके माध्यम से निवेश करना जारी रखेंगे, जिसमें AI पर काम करने वाली कंपनियां भी शामिल हैं। उसके तहत हमारी 100-भाषाओं की पहल है। हम जल्द ही और अधिक भारतीय भाषाओं में बॉट ला रहे हैं।