यूपीआई पेमेंट से खरीदें सामान, फिर किस्तों में करें भुगतान, तुरंत मिलेगा ईएमआई का विकल्प

रायपुर : देश में UPI के जरिए पेमेंट करने वाले करोड़ों ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर आई है। अब आप यूपीआई के जरिए ईएमआई पर भी सामान खरीद सकते हैं। पहले शॉपिंग के दौरान किश्तों पर प्रोडक्ट खरीदने के लिए क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की जरूरत पड़ती थी। लेकिन अब आप यूपीआई पेमेंट के दौरान ईएमआई का विकल्प चुन सकते हैं। हालांकि, यह सुविधा निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने शुरू की है।

चूंकि देश में यूपीआई के जरिए भुगतान का चलन तेजी से बढ़ा है, ऐसे में आईसीआईसीआई बैंक की ओर से दी जाने वाली यह सुविधा करोड़ों ग्राहकों के काफी काम आएगी। क्योंकि इसके जरिए वे यूपीआई पेमेंट करते समय किसी भी क्यूआर कोड को स्कैन कर मंथली ईएमआई पर सामान खरीद सकेंगे।

आईसीआईसीआई बैंक ने मंगलवार को यूपीआई पेमेंट पर ईएमआई की सुविधा शुरू करने का ऐलान किया है। अब इस बैंक के ग्राहक बाय नाउ पे लेटर सुविधा का इस्तेमाल कर इसका लाभ उठा सकेंगे। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि इलेक्ट्रॉनिक्स, ग्रॉसरी, ट्रैवल और कपड़ों की खरीदारी पर यूपीआई पेमेंट करने के बाद आप शॉपिंग पर खर्च की गई रकम को किस्तों में चुका सकेंगे। इस संबंध में आरबीआई के ऐलान के बाद सबसे पहले आईसीआईसीआई बैंक ने यह सुविधा दी है।

3, 6 और 9 महीने की आसान किश्तों का विकल्प

ग्राहक 3, 6 या 9 महीने की आसान किश्तों में 10,000 रुपये या उससे अधिक की राशि का भुगतान कर सकते हैं। बिजित भास्कर, हेड, डिजिटल चैनल्स एंड पार्टनरशिप्स, आईसीआईसीआई बैंक ने कहा, “हमने देखा है कि इन दिनों अधिकतम भुगतान यूपीआई के माध्यम से किया जाता है, मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, ग्राहक तेजी से बाय नाउ पे लेटर का विकल्प चुन रहे हैं। हैं। इन दोनों प्रवृत्तियों को ध्यान में रखते हुए, बैंक पे लेटर के माध्यम से किए गए यूपीआई भुगतानों के लिए तत्काल ईएमआई की सुविधा शुरू कर रहा है।

PayLater पर EMI सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको किसी स्टोर पर सामान खरीदने के बाद QR कोड स्कैन करना होगा। फिर आपको भुगतान करने के लिए आईमोबाइल पे ऐप का उपयोग करने के लिए स्कैन एनी क्यूआर के विकल्प का चयन करना होगा। यदि भुगतान राशि 10,000 रुपये या उससे अधिक है, तो आपको PayLater EMI का विकल्प चुनना होगा। इसके बाद ईएमआई के लिए 3, 6 या 9 महीने की अवधि चुननी होगी और उसके बाद भुगतान करना होगा।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »