औद्योगिक प्रयोजन हेतु निजी जमीन खरीदेगा सीएसआईडीसी
रायपुर : औद्योगिक विकास के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट इण्डस्ट्रियल डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा उद्योगिक प्रयोजन हेतु आपसी सहमति से निजी भूमि का क्रय नीति के उपबंधों के अंतर्गत राज्य के भू-स्वामियों से भूमि विक्रय हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है ।
उद्योग विभाग के अपर संचालक ने बताया कि इच्छुक आवेदक भूमि विक्रय के प्रस्ताव के संबंध में कार्यालयीन समय सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक महाप्रबंधक (भू-अर्जन), सीएसआईडीसी, प्रथम तल, उद्योग भवन, रिंग रोड नम्बर -1, तेलीबांधा, रायपुर से सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि आपसी सहमति से भूमि विक्रय की विस्तृत जानकारी के लिये सीएसआईडीसी की वेबसाईट www.csidc.in का भी अवलोकन किया जा सकता है।