ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक-पुरूष भर्ती की दावा-आपत्ति हेतु दस्तावेज सत्यापन 10 से 15 अक्टूबर तक
दस्तावेज की जांच में उम्मीदवार स्वयं उपस्थित होकर करायें सत्यापन
कोण्डागांव : कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोण्डागांव के अंतर्गत ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक-पुरूष (एमपीडब्ल्यू) के 25 पद हेतु ऑनलाईन आवेदन प्राप्ति उपरान्त अनंतिम मेरिट सूची कार्यालय द्वारा जिले की वेबसाईट www.kondagaon.gov.in पर जारी की गई थी। इसके उपरान्त 07 अक्टूबर तक दावा-आपत्ति हेतु आवेदन मंगाये गये थे। उक्त दावा-आपत्ति उपरांत आपत्तियों का सत्यापन चयन समिति द्वारा 10 से 15 अक्टूबर के मध्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में आवेदकों की उपस्थिति में सत्यापित किया जाना है। अतः दावा-आपत्ति प्रस्तुत करने वाले आवेदकों को निर्धारित तिथि में मूल प्रमाण पत्र जो ऑनलाईन आवेदन में प्रस्तुत किया गया है के साथ उपस्थित होकर सत्यापित कराना होगा। समय-सीमा उपरान्त किसी प्रकार का दावा मान्य नही होगा एवं प्रावधिक मेरिट सूची जारी की जाएगी।