राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह वर्ष 2021 का समापन

गरियाबंद : भारत सरकार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, नई दिल्ली के निर्देशानुसार पुलिस मुख्यालय के द्वारा नियुक्त स्वयं सेवी संस्था आसरा फाउण्डेशन छ.ग. के सहयोग से श्री भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक गरियाबंद के निर्देशन में जिले में ‘‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ वर्ष 2021 दिनांक 18.01.2021 से 17.02.2021 तक आयोजन किया गया था। जिसका समापन कार्यक्रम बस स्टेण्ड गरियाबंद में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमान पुलिस अधीक्षक गरियाबंद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर व संतोष महतो, श्रीमती मिलेश्वरी साहू पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गरियाबंद, हरीश ठक्कर अध्यक्ष व्यापारी संघ गरियाबंद, रितिक सिन्हा, रिजवान मेमन एवं समस्त प्राचार्यगण की गरिमामय उपस्थिति में समापन कार्यक्रम का शुभारंम मां भारती की छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

मुख्य अतिथि श्री भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक गरियाबंद के द्वारा अपने उद्बोधन में कार्यक्रम में उपस्थित आम नागरिकों व छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह वर्ष  2021 की शुभकामनाए देते हुये सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु यातायात नियमों का पालन करने अपील किया जिससे कि आप और आपका परिवार सुरक्षित रहे, प्रत्येक व्यक्ति का जीवन अनमोल है, इसी लिए जीवन की सुरक्षा के लिए ‘‘सड़क’’ का प्रयोग करने वाले व्यक्तियों को यातायत नियमों का पालन करना अति आवश्यक है, यह हम सबकी व्यक्तिगत और सामाजिक जिम्मेदारी है। अपने उद्बोधन में कहा कि किसी भी शहर कि पहचान वहां कि यातायात व्यवस्था व वाहन पार्किंग से होता है जिससे कि बिना रूकावट व जनमाल का हानि हुये बिना आवागमन कि सुविधा हो तथा शराब सेवन कर व मोटर सायकल पर तीन सवारी बैठकर वाहन चालन न करने, हेलमेट, सीट बेल्ट पहन कर वाहन चालन करने कहा गया, अपने वाहन को अपने परिवार का सदस्य या दोस्त मानकर नियत्रित वाहन चालन करने के लिये कहा गया जिससे अपने व दुसरो कि जिन्दगी बचाया जा सके।

इसी क्रम में संतोष महतो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपने उद्बोधन में यातायात नियमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया तथा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने वाले व्यक्ति जिसे सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार गुड सेमेरिटन शब्द नाम दिया गया है बताते हुए सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों का अधिक से अधिक मदद करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इसी क्रम में सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला गरियाबंद के द्वारा यातायात नियमों का पालन व अपने जीवन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात नियमों का पालन एक सप्ताह या एक माह नहीं बल्कि पुरे साल भर यातायात नियमों का पालन करने कहा गया जिससे कि हम अपने अमुल्य जीवन को बचा सके साथ ही जिले में हुए सड़क दुर्घटनाओं की चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कुल 102 मृत्यु में 70 मृत्यु ऐसे है जो सिर में गंभीर चोंट लगने से हुई यदि ये लोग हेलमेट धारण कर यातायात नियमों का पालन किये रहते तो निश्चित ही इनकी जान बचाई जा सकती थी।

श्रीमती मिलेश्वरी साहू ने पुलिस के ऐसे आयोजन का सराहना करते हुए लोगो अधिक से अधिक यातायात नियमों का पालन करने को कहा गया। श्री हरीश ठक्कर ने नगर के सभी व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि अपने दुकान के सामने वाहन व्यवस्थित ढंग से रखने में यातायात पुलिस की सहायता करने कहा गया। इसी क्रम में रितिक सिन्हा, रिजवान मेमन तथा शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्या श्रीमती वंदना पाण्डेय ने भी उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं आमजन को यातायात नियमों का पालन करने, नाबालिक स्कूली बच्चों के पालको को वाहन चालन न करने तथा वाहन चलाते समय मस्ती नहीं करने कहा गया। इस कार्यक्रम में पुलिस विभाग द्वारा तैयार किये गये नुक्कड़ नाटक के माध्यम अलग-अलग दृश्य देखाकर उपस्थित लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। 

इसी कड़ी में यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक श्री उमेश कुमार राय के द्वारा सड़क सुरक्षा माह के दौरान पुरे माहभर किये गये कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण देते हुए बताया कि जिला गरियाबंद मे अंजोर रंथ व नुक्क्ड़-नाटक के माध्यम से 65 ग्रामों व चौक-चौराहो में जिसमें प्रमुख रूप से ग्राम पाण्डुका, पोण्ड, धुरसा, बारूला, मालगांव, गरियाबंद, कोपरा, खड़मा, जेजरा, राजिम, मैनपुर, कौन्दकेरा हाट-बाजारों में जाकर यातायात जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें शार्ट वीडियो दिखाकर सड़क दुर्घटना के कारणों की जानकारी दिया गया साथ ही दैनिक होने वाले अपराध जैसे- ऑनलाईन ठगी,बाल अपराध,महिला से संबंधित अपराध के बारे में भी बताया गया। जिसमे लगभग 17,000 लोग लाभान्वित व जागरूक हुये है। कार्यक्रम आयोजन मे ग्राम प्रमुख/सरपंच एवं गणमान्य नागरिक का सराहनीय योगदान रहा तथा पुलिस विभाग द्वारा चलाये गये जागरूकता अभियान को सराहा गया एवं उत्साहपुर्वक भाग लिये।

स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण सिविर का आयोजन किया गया जिसमें 250 चालक परिचालको का नेत्र परीक्षण किया गया। इकाई के प्रमुख नगरों में आवारा पशुओं के गले व सिंग में रेडियम पट्टी लगाया गया। पुरे आयोजन के दौरान यातायात नियम संबंधी 35,000 पाम्प्लेट वितरण किया गया। नगर राजिम के बस स्टैण्ड पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राठौर सर के द्वारा याने जाने वालो को समझाईश दिया जाकर यातायात नियमों के पालन करने वालो को फुल व बुके देकर सम्मानित किया गया। जिसमें रेड क्रास के विद्यार्थियों ने भी लोगो को जागरूक करने का भरपूर प्रयास किया गया तथा दिनांक 06 फरवरी से 08 फरवरी 2021 तक तीन दिवसीय यातायात जन जागरूकता पुलिस संगवारी क्रिकेट प्रतियोगिता का पहल करते हुए मैन ऑफ द मैच व सीरिज को हेलमेट वितरण कर यातायात नियमों के पालन हेतु लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया गया। 

कार्यक्रम में यातायात नियम संबंधी चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले कु.रिया यादव, शौर्या डबली, सृष्टि रोहरा व निबंध प्रतियोगिता  में लीना साहू, लेखिनी सिन्हा, प्रांजल सिन्हा को पुरस्कृत किया गया तथा सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों के मदद करने वाले गुडसेमेरिटन धनंजय पटेल ग्राम बारूका, शीतल धु्रव ग्राम डागनबाय, घनश्याम नेताम ग्राम रवेली, मनीराम साहू ग्राम पांड़, ओमप्रकाश देवांगन राजिम, गोकुल यादव ग्राम नवाडीह, ज्ञानेश तिवारी, भावेश सिन्हा, प्रेम सोनवानी गरियाबंद को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में संतोष महतो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरियाबंद द्वारा उपस्थित समस्त जनो का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा उपस्थित अतिथियों क द्वारा हेलमेट जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »