रूचि की अभिव्यक्ति
दंतेवाड़ा : क्रेडा क्षेत्रिय कार्यालय अन्तर्गत जिले के विभिन्न क्लस्टरों में सोलर पंपों/सौर यंत्रो के संचालन/संधारण एवं रख-रखाव हेतु रूचि की अभिव्यक्ति के तहत् क्लस्टर तकनीशियन (सेवाकर्ता ईकाई) हेतु आवेदन (समस्त दस्तावेज एवं प्रमाण-पत्रों सहित) आमंत्रित किये जाते है। जिसमें कार्य सोलर पंप तकनीशियन की 4 पोस्ट शैक्षणिक योग्यता आईटीआई उत्तीर्ण (फिल्टर/प्लम्बिग, मैकेनिकल/इलेक्ट्रीकल) सौर यंत्र तकनीशियन 4 पोस्ट शैक्षणिक योग्यता आईटीआई उत्तीर्ण इलेक्ट्रीकल आवेदन प्राप्त एवं जमा करने की अंतिम तिथि 25 नवम्बर तक क्रेडा क्षेत्रिय कार्यालय दन्तेवाड़ा में जमा कर सकते है। नियत तिथि के बाद जमा करने वाले अभ्यार्थियों को विलंब शुल्क प्रतिदिन 100 रूपये लिया जायेगा।