दशहरे से पहले सस्ता हुआ सोना-चांदी

नई दिल्ली/सूत्र : इस हफ्ते सोने-चांदी की वायदा कीमतों की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। आज दोनों की वायदा कीमतें गिरावट के साथ खुलीं। चांदी की वायदा कीमतें अब गिरकर 72,600 रुपये के आसपास पहुंच गई हैं, जबकि सोना वायदा 60,500 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की भविष्य की कीमतों में भी मंदी देखी गई।

सोने की वायदा कीमतें गिरीं

सोने की भविष्य की कीमतों में आज नरमी देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 336 रुपये की गिरावट के साथ 60,400 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने तक यह कॉन्ट्रैक्ट 181 रुपये की गिरावट के साथ 60,555 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था. इस समय इसने दिन के उच्चतम स्तर 60,595 रुपये और न्यूनतम 60,400 रुपये को छुआ. मई महीने में सोने का वायदा भाव 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।

चांदी की चमक भी फीकी पडी

एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 264 रुपये की गिरावट के साथ 72,645 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने तक यह कॉन्ट्रैक्ट 252 रुपये की गिरावट के साथ 72,657 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था. इस समय यह दिन के उच्चतम स्तर 72,837 रुपये और दिन के निचले स्तर 72,511 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना और चांदी फिसले

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने-चांदी की वायदा कीमतों में गिरावट देखी गई। कॉमेक्स पर सोना 1987.70 डॉलर प्रति औंस पर खुला। पिछला समापन मूल्य $1994.40 था। खबर लिखे जाने तक यह 9.30 डॉलर की गिरावट के साथ 1985.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। कॉमेक्स पर चांदी का वायदा भाव 23.50 डॉलर पर खुला, पिछला बंद भाव भी 23.50 डॉलर था। खबर लिखे जाने तक यह 0.05 डॉलर की गिरावट के साथ 23.44 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »