स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट में डिग्री एवं डिप्लोमा में प्रवेश हेतु सुनहरा अवसर

शिक्षण शुल्क एवं हॉस्टल फीस का वहन जिला प्रशासन द्वारा किया जायेगा प्रवेश हेतु अंतिम तिथि 13 सितम्बर 2021

गरियाबंद : जिले के खनन प्रभावित या अन्य क्षेत्रों के 12वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए राज्य शासन के अधीन पर्यटन विभाग द्वारा संचालित हॉस्पीटिलिटी, फूड एवं हाउस किपिंग के डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक पहल की गई है। कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने बताया कि जिले के खनन प्रभावित या अन्य क्षेत्रों से अभ्यर्थियों को प्रवेश में प्राथमिकता दी जायेगी। उक्त कोर्स में प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राओं का शिक्षण शुल्क एवं हॉस्टल फीस का वहन जिला प्रशासन द्वारा किया जायेगा।

छत्तीसगढ़ शासन पर्यटन विभाग के अधीन स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट केटरिंग टेक्नोलॉजी एंड एप्लाईड न्यूट्रीशन रायपुर में राष्ट्रीय होटल प्रबंधन एवं केटरिंग टेक्टनोलॉजी परिषद नोयडा से प्राप्त अनुमति अनुसार बैचलर ऑफ सांइस हॉस्पीटिलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन, डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन, डिप्लोमा इन फूड एंड बेवरेज सर्विस और डिप्लोमा इन हाउस कीपिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु 13 सितम्बर 2021 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। बैचलर ऑफ सांइस हॉस्पीटिलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन की अवधि 03 वर्ष (06 सेमेस्टर) है तथा डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन, डिप्लोमा इन फूड एंड बेवरेज सर्विस और डिप्लोमा इन हाउस कीपिंग की अवधि डेढ़-डेढ़ वर्ष है।

शैक्षणिक योग्यता बैचलर ऑफ सांइस हॉस्पीटिलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन हेतु 12वीं 50 प्रतिशत अंकों के साथ, एक विषय अंग्रेजी के साथ उत्तीर्ण व एनसीएचएमसीटी जेईई तथा डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन, डिप्लोमा इन फूड एंड बेवरेज सर्विस और डिप्लोमा इन हाउस कीपिंग के 18 माह कोर्स अवधि हेतु 12वीं पास 50 प्रतिशत अंको के साथ, आयु सीमा 01 जुलाई 2021 को सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु अधिकतम 25 वर्ष एवं अनुसूचित जाति, जनजाति हेतु 28 वर्ष निर्धारित है। इस संबंध में उम्मीदवार का चयन मेरिट के आधार पर किया जावेगा।

इच्छुक उम्मीदवार 13 सितम्बर 2021 तक इंस्टीट्यूट के सिटी कार्यालय, होटल जोहार छत्तीसगढ़, तेलीबांधा, रायपुर में आवेदन पत्र सीधे/पंजीकृत डाक/ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी इंस्टीट्यूट की वेबसाइट  www.ihmraipur.com एवम् छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की वेबसाइट www.chhattisgarhtourism.in से तथा फोन नंबर 0771-4014166,  9893211465, 9977042905, 88717-92093 से प्राप्त की जा सकती है। उक्त कोर्स में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी कलेक्ट्रेट कार्यालय के कक्ष क्रमांक-07 में सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री पोषण साहू मोबाईल नम्बर-9827139017 से भी संपर्क कर सकते हैं।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »