कोरोना काल में संजीवनी बनी दवा कंपनी के 40 ठिकानों पर आयकर छापे

बेंगलुरु : आयकर विभाग (आईटी) ने बुधवार को डोलो-650 टैबलेट निर्माता माइक्रो लैब्स के सीएमडी दिलीप सुराणा, निदेशक आनंद सुराणा और कंपनी के बेंगलुरु मुख्यालय सहित 40 स्थानों पर छापेमारी की। रेसकोर्स रोड स्थित दवा कंपनी के कार्यालय पर आईटी विभाग की 20 लोगों की टीम ने छापेमारी की।

फ़ाइल फोटो

यह छापा कर चोरी के मामले में मारा गया। रेसकोर्स रोड स्थित कंपनी के कार्यालय से महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए। सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग की 200 लोगों की टीम ने दवा कंपनी के सीएमडी और निदेशक के आवासों पर छापेमारी के साथ ही देशभर में 40 जगहों पर छापेमारी की हैं।

सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने कोरोना महामारी के दौरान भारी मुनाफा कमाया है। कंपनी ने साल 2020 में कोरोना संक्रमण की पहली लहर के बाद से अब तक 350 करोड़ टैबलेट की बिक्री की है और एक साल में 400 करोड़ रुपये की कमाई की है. डोलो की बिक्री ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »