जानें नीला आधार कार्ड किसे मिलता है

रायपुर : आधार कार्ड अब हर भारतीय की पहचान बन गया है। यदि आप सरकारी योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं या पासपोर्ट आदि प्राप्त करना चाहते हैं तो आधार कार्ड के बिना यह संभव नहीं होगा। इस पर लिखे 12 अंकों के विशेष नंबर को छोड़कर सभी का आधार कार्ड एक जैसा है। लेकिन, यूआईडीएआई बच्चों के लिए जारी आधार कार्ड का रंग नीला रखता है।

यूआईडीएआई 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए चाइल्ड आधार कार्ड जारी करता है। हालांकि यह किसी अन्य आधार की तरह ही रहता है लेकिन इसका रंग बदलकर नीला कर दिया जाता है। कोई भी अभिभावक वैध दस्तावेज उपलब्ध कराकर अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवा सकता है। यूआईडीएआई आधार बनाने के लिए 31 तरह के पहचान प्रमाण, 44 प्रकार के पते के प्रमाण, 14 प्रकार के संबंध प्रमाण और 14 प्रकार के जन्म प्रमाण पत्र स्वीकार करता है। अगर आप भी अपने बच्चों के लिए आधार कार्ड बनाना चाहते हैं 4 तो आप इन दस्तावेजों के साथ यूआईडीएआई के वैध केंद्रों पर आवेदन कर सकते हैं।

बच्चों के लिए आधार कार्ड की विशेष विशेषताएं – बच्चे के पांच साल पूरे होते ही यह आधार कार्ड अमान्य हो जाएगा। आधार बनवाने के लिए बच्चे की स्कूल आईडी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। बच्चों को 5 साल की उम्र पूरी होने पर अपना बायोमेट्रिक आधार डेटा अपडेट करना चाहिए, 15 साल की उम्र में इसे फिर से अपडेट करना जरूरी है। बच्चे का आधार बनवाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र या अस्पताल से छुट्टी की पर्ची ही काफी है। पांच साल की उम्र तक बने आधार में बच्चे के उंगलियों के निशान और आंखों को स्कैन नहीं किया जाता है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »