महंगे टमाटर से आजादी, 50 रुपये किलो के हिसाब से बेचेगी सरकार

नई दिल्ली/सूत्र: टमाटर की बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर आई है, क्योंकि टमाटर 50 रुपये प्रति किलो के दाम पर मिलेगा. केंद्र सरकार एनसीसीएफ और नेफेड के माध्यम से मंगलवार, 15 अगस्त से 50 रुपये प्रति किलो टमाटर बेचेगी।

इसके लिए सरकार ने एनसीसीएफ और नेफेड को 15 अगस्त से 50 रुपये प्रति किलो के खुदरा मूल्य पर टमाटर बेचने का निर्देश दिया है। दिल्ली-एनसीआर में टमाटर की खुदरा बिक्री 14 जुलाई से शुरू हुई। 13 अगस्त तक दोनों एजेंसियों द्वारा कुल 15 लाख किलोग्राम टमाटर की खरीद की गई, जिसे प्रमुख उपभोक्ता खुदरा उपभोक्ताओं को लगातार बेचा जा रहा है।

इन शहरों में सस्ते दाम पर बिकेंगे टमाटर!

एनसीसीएफ और नेफेड ने दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान (जयपुर, कोटा), उत्तर प्रदेश (लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज) और बिहार (पटना, मुजफ्फरपुर, आरा, बक्सर) को कवर किया है।

हालांकि, पिछले डेढ़ महीने से महंगे हो रहे टमाटर के दाम अब कम हो गए हैं। अब देश के कई शहरों में कीमत 100 रुपये से भी नीचे चली गई है. कई राज्यों में टमाटर 80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। वहीं, देश में टमाटर की आपूर्ति बढ़ाने के लिए इसे दूसरे देशों से निर्यात करने की भी बात चल रही है. नेपाल लंबी अवधि के आधार पर भारत को बड़ी मात्रा में मंका टमाटर निर्यात करने के लिए तैयार है।

कीमत 200 रुपये किलो तक पहुंच गई थी

बता दें कि एक महीने पहले जब देश में टमाटर की कीमत 150 से 200 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थी. उस समय, उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए, दिल्ली-एनसीआर और पटना में सहकारी समितियों एनसीसीएफ और नेफेड ने 90 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर टमाटर बेचना शुरू किया।

टमाटर की आसमान छूती कीमतों से सबक लेते हुए सरकार ने अब अपने ‘बफर स्टॉक’ से चुनिंदा इलाकों में प्याज जारी करने की घोषणा की है। यह कदम अक्टूबर से बाजार में नई फसल के आने से पहले कीमतों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »