अब जींस-टी-शर्ट पहनकर ऑफिस नहीं आ सकेंगे कर्मचारी: आदेश जारी

नई दिल्ली/सूत्र : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) उत्तर प्रदेश के कार्यालय में अब अधिकारी और कर्मचारी जींस, टी-शर्ट आदि पहनकर नहीं आ सकेंगे. एनएचएम की मिशन निदेशक पिंकी जोवेल ने ड्रेस का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने पुरुषों को पैंट-शर्ट और महिलाओं को साड़ी या सलवार सूट के साथ दुपट्टा पहनने की हिदायत दी है।
मिशन निदेशक की ओर सख्त निर्देश दिए गए हैं कि अधिकारी एवं कर्मचारी अनौपचारिक कपड़े पहनकर कार्यालय नहीं आयें। पिछले कई दिनों से वह देख रही हैं कि अधिकारी और कर्मचारी मनमाने ढंग से कपड़े पहनकर आ रहे हैं। जींस-टीशर्ट जैसे कपड़े पहनकर आना जो कार्यालय की गरिमा के अनुकूल नहीं है। एनएचएम के कर्मचारियों के लिए लागू मानव संसाधन नीति के अध्याय 11 के बिंदु संख्या चार में ड्रेस कोड का प्रावधान किया गया है और इसका सख्ती से पालन किया जाना चाहिए।