एसएसपीयू का राज्य निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग द्वारा किया गया भौतिक निरिक्षण

भिलाई : श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, भिलाई का वार्षिक भौतिक निरीक्षण 11 दिसंबर 2021 को किया गया ।निरीक्षण समिति की अध्यक्षता अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग डॉ. शिववरण शुक्ल जी एवं आयोग के सदस्य सचिव डॉ. उमेश मिश्रा एवं सदस्यों द्वारा किया गया।

यूनिवर्सिटी के मुख्य परिसर में निरीक्षण समिति का स्वागतप्रभारी- कुलसचिव विनय पीताम्बरन द्वारा किया गया तत्पश्चात यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति आईपी. मिश्रा एवं यूनिवर्सिटी के महानिदेशक श्रीमती जया मिश्रा व कुलपति डॉ. एल.एस. निगम से आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने सौजन्य भेंट की। निरिक्षण समिति का स्वागत यूनिवर्सिटी के मुख्य परिसर में प्रभारी-कुलसचिव विनय पीताम्बरन द्वारा किया गया ।

निरीक्षण समिति द्वारा यूनिवर्सिटी परिसर में संचालित विभिन्न विभागों के सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक पाठ्यक्रमों की जानकारी विभागाध्यक्षों से लिया गया। निरीक्षण समिति ने कला एवं सामाजिक विज्ञान संकाय, प्रबंधन एवं वाणिज्य संकाय, विज्ञान संकाय, कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग के प्रयोशालाओं एवं यूनिवर्सिटी के लाइब्रेरी व सभागारका अवलोकन कर कहा कि श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल उनिवार्सिटी भिलाई द्वारा न केवल सैद्धांतिक पक्षों पर ध्यान दिया जा रहा है अपितु प्रायोगिक ज्ञान, विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास, क्षेत्र में भी नए आयाम स्थापित हो सके।

अध्यक्ष डॉ. शिव वरण शुक्ल जी ने यूनिवर्सिटी के प्राध्यापकों से मुलाकात कर कहा कि 21वीं शताब्दी ज्ञान का युग है और बौद्धिक युग से सम्बन्धित है, जहाँ ज्ञान की प्राप्ति, उपलब्धि और प्रयोग को महत्त्वपूर्ण संसाधन माना जाता है। आज संसार में प्रत्येक व्यक्ति विविध विषयों का ज्ञान अर्जित करना चाहता है।

ज्ञान बुद्धि का विषय है इसीलिए समाज के लिए अपना बौद्धिक विकास करने में संलग्न है और विश्व एक बौद्धिक समाज में परिवर्तित हो रहा है। जहाँ मात्र ज्ञान और आत्मविश्वास के लिए स्थान है, इस हेतु श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल उनिवार्सिटी भिलाई निरंतर कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान को यूनिवर्सिटी द्वारा एड ऑन कोर्स के रूप में शामिल किया जाना अत्यंत गौरव का विषय. साथ ही उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी द्वारा शीघ्र ही विभिन्न विषयों में पीएचडी आरंभ कर यूनिवर्सिटी शोध एवं अनुसंधान के क्षेत्र में विशेष स्थान बनावें प्रो. शुक्ल ने कहा कि कुलाधिपति आई.पी. मिश्रा, महानिदेशक श्रीमती जया मिश्रा, उर्जावान कुलपति प्रो. (डॉ.) एल.एस. निगम एवं कुलसचिव पी. के. मिश्रा के नेतृत्व में यूनिवर्सिटी चहुमुखी विकास की ओर उन्मुख है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »