देश के हर कैंपस में स्टार्टअप्स के लिए बने इनक्यूबेटर सेंटर: पीयूष गोयल

नई दिल्ली/सूत्र : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि वाणिज्य और कपड़ा मंत्रालय के तहत आने वाले सभी संस्थानों के परिसरों को स्टार्टअप्स के लिए इनक्यूबेटर बनना चाहिए। इसके साथ ही देश में इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के तरीके खोजने होंगे। उन्होंने भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (आईआईएफटी), भारतीय पैकेजिंग संस्थान (आईआईपी), राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (एनआईडी), राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईएफटी) आदि के प्रमुख सदस्यों के साथ बातचीत के दौरान यह सुझाव दिया।

केंद्रीय मंत्री ने संस्थानों से आत्मनिरीक्षण करने को कहा कि क्या उनकी शिक्षा कल की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार की गई है। उन्होंने दुनिया के सामने खुद की बेहतर मार्केटिंग कर कैंपस प्लेसमेंट में सुधार करने का आह्वान किया। उन्होंने संस्थानों से आत्मनिरीक्षण करने को कहा कि क्या उनकी शिक्षा कल की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार की गई है।

पीयूष गोयल ने संसाधनों के अधिक प्रभावी उपयोग और मजबूती के लिए विलय के लिए साझा परिसरों पर विचार करने का सुझाव दिया। उन्होंने परीक्षण प्रयोगशालाओं और प्रौद्योगिकियों के आधुनिकीकरण का आह्वान किया, ताकि उन्हें विश्वस्तरीय बनाया जा सके। हमें भारत की फैशन तकनीक को दुनिया के विकसित बाजारों तक ले जाने का प्रयास करना चाहिए। गोयल ने यह भी कहा कि हमारे संकाय आधार का विस्तार करने के लिए बड़े निवेश की जरूरत है। वाणिज्य मंत्री ने एक बयान में कहा कि देश के प्रतिष्ठित डिजाइन संस्थानों को छात्रों की संख्या कम से कम दस गुना बढ़ानी चाहिए।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »