जिले में पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न

सुखसागर/बलौदाबाजार : छात्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (पीएससी) द्वारा आयोजित प्रारम्भिक परीक्षा आज यहां जिला मुख्यालय बलौदाबाजार सहित आस-पास बनाये गए 8 परीक्षा केन्द्रों में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। परीक्षा दो पालियों में हुआ। प्रथम पाली में सवेरे 10 से 12 बजे तक सामान्य  अध्ययन और दूसरी पाली में अपरान्ह 3 से 5 बजे तक एप्टीट्यूड टेस्ट का था। प्रारंभिक परीक्षा में बलौदाबाजार जिले से बैठने के लिए 2588 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराये थे । इसमें से 2270 परीक्षार्थियों ने आज जिले के 8 परीक्षा केन्द्रों पर पर्चा दिये। 318 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे। अनुपस्थित रहे परीक्षार्थियों के प्रतिशत 12.29 और उपस्थित लोगों का प्रतिशत 87.71 रहा है। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने सवेरे दो परीक्षा केन्द्रों- डीके कॉलेज और पण्डित चक्रपाणि स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया। वे इन केन्द्रों का दौरा कर परीक्षार्थियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।  कोविड प्रोटोकॉल की प्रावधानों का पालन के साथ व्यवस्थित तरीके से परीक्षा सम्पन्न हुआ है। कलेक्टर ने पंडित चक्रपाणि स्कूल में परीक्षा दे रहे नेत्र से दिव्यांग परीक्षार्थी  से भी मुलाकात कर सुविधाओं की जानकारी ली। लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांग को अलग से कमरे में बिठाकर सह-लेखक की सुविधा प्रदान की गई है। 

पीएससी की परीक्षा अपने ही जिले में दिलाने का मौका मिलने पर छात्रों और अभिभावकों में खुशी का भाव देखा गया।  कसडोल विकासखण्ड के ग्राम मोहतरा निवासी सुरेश दास मानिकपुरी ने बलौदाबाजार जिले में परीक्षा केन्द्र बनाने पर खुशी जाहिर की। पण्डित चक्रपाणि स्कूल में उनका परीक्षा केन्द्र था। दूसरी बार वे पीएससी की परीक्षा दे रहे हैं।  उन्होंने बताया कि पिछली बार उन्हें रायगढ़ जिले में परीक्षा केन्द्र आबंटित हुआ था। रायगढ़ के अपने गांव से अत्यधिक दूर होने पर उन्हें एक दिन पहले पहुंचना पड़ा था। आर्थिक और मानसिक परेशानी अलग से हुई थी। बिलासपुर जिले के ग्राम बसन्तपुर निवासी कुमारी सेवक बाई पैकरा पहली बार परीक्षा देने बलौदाबाजार पहुंची थी। अपने भतीजे के साथ सवेरे बाइक से ही परीक्षा देने पहुंची पैकरा ने बताया कि बड़े शहरों में परीक्षा केंद्र ढूढने में ही काफी समय व्यतीत हो जाता है। लवन निवासी अनिता मनहर ने भी बलौदाबाजार में पहली दफा पर्चा देकर खुशी जाहिर की।  उन्होंने कहा कि मुख्य परीक्षा का पर्चा भी यहां आयोजित होने चाहिए।परीक्षार्थियों ने बताया कि पेपर इस बार थोड़ा कठिन आया है। अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर बजरंग दुबे, एसडीएम महेश राजपूत, सहायक आयुक्त बीके राजपूत, उप संचालक कृषि मोनेश साहू, तहसीलदार गौतम सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

पंकजकुमार/कांकेर : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक परीक्षा के लिए कांकेर में 14 परीक्षा केंद्र मे 3355 परीक्षार्थी शामिल हुए तथा 444परीक्षार्थी  अनुपस्थित पाये गए । अपर कलेक्टर एसपी वैद्य ने बताया कि इस प्रारंभिक परीक्षा मे 14 परीक्षा केंद्र बनाये गए थे। परीक्षा केंद्र भानुप्रताप देव स्नाकोतर महाविद्यालय काँकेर  मे  प्रथम प्रश्न पत्र में 589 परीक्षार्थी उपस्थित  एवं 70 अनुपस्थित पाए गए । वही द्वतीय प्रश्न पत्र में 587 उपस्थित तथा 72 विधार्थी  अनुपस्थित रहें, इसी प्रकार शासकीय इंद्रु केवट कन्या  महाविद्यालय मे प्रथम एवं द्वतीय प्रश्न पत्र में 270-270 उपस्थित 30-30 अनुपस्थित पाए गए । पंडित विष्णु शर्मा उच्चतर मद्यमिक विद्यालय गोविंदपुर  कांकेर मे शत् प्रतिशत उपस्थिति पाई गई ।  सेंट मैकल उच्चतर  माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर  काँकेर  प्रथम प्रश्न पत्र में 446 उपस्थिति तथा 54 अनुउपस्थित  पाए गए । परीक्षा केंद्र नरहरदेव उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय काँकेर प्रथम प्रश्न पत्र मे 179 उपस्थित 21 अनुपस्थित पाए गए । द्वतीय प्रश्न पत्र में 177 उपस्थित 23 अनुपस्थित पाए गए । परीक्षा केंद्र डाइट काँकेर मे प्रथम प्रश्न पत्र में एवम द्वतीय प्रश्न पत्र मे शत् प्रतिशत  उपस्थिति पाई गई । शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मांझापारा  मे प्रथम एवम् द्वतीय मे 176-176 उपस्थित 24-24 अनुपस्थित  पाई गई।

शासकीय  उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लट्टी पारा मे प्रथम प्रश्न पत्र में 370 उपस्थित  एवम 30 अनुपस्थित  द्वतीय प्रश्न पत्र में 367 उपस्थित तथा 31 अनुपस्थित पाए गए । 

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगारभांट मे प्रथम प्रश्न   पत्र में 241 उपस्थित तथा 36 अनुपस्थित पाए गए जबकि द्वतीय प्रश्न पत्र में 213 उपस्थित 37 अनुपस्थित पाए गए । परीक्षा केंद्र केंद्रीय विद्यालय काँकेर   प्रथम प्रश्न पत्र मे 87 उपस्थित 13 अनुपस्थित  पाए गए । तथा द्वतीय प्रश्न पत्र में 86 उपस्थित 14 अनुपस्थित पाए गए । पैराडाइज़ उच्चतर विद्यालय इमली पारा  काँकेर  मे प्रथम प्रश्न पत्र में 179 उपस्थित 21 अनुपस्थित पाए गए l वही द्वतीय प्रश्न पत्र में 178 उपस्थित और 22 अनुपस्थित पाए गए ।  जेपी इंटरनेशनल स्कूल सरंगपाल  काँकेर मे प्रथम प्रश्न पत्र में 126 उपस्थित और 27 अनुपस्थित l जुपिटर वल्ड पब्लिक स्कूल माहुरबंद पारा काँकेर प्रथम प्रश्न पत्र में 118 उपस्थित तथा 22 अनुपस्थित  पाए गए । द्वतीय प्रश्न पत्र में 116 उपस्थिति तथा 24 अनुपस्थित पाए गए । उसी प्रकार  परीक्षा केंद्र   शासकीय  पालिटेकनिक  नाथियानवागाँव  मे प्रथम प्रश्न पत्र में 270 उपस्थित तथा 30 अनुपस्थित तथा द्वतीय प्रश्न पत्र में 269 उपस्थित 31 परीक्षार्थी अनुपस्थित  पाए गए ।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »