छत्तीसगढ़ का बजट पेश, जानिए क्या है नेताओं की प्रतिक्रिया?

रायपुर/सूत्र : छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को छत्तीसगढ़ का बजट पेश किया. सरकार ने इसे छत्तीसगढ़ के भरोसे का बजट बताया। सरकार ने 1 लाख 12 हजार 708 करोड़ का बजट पेश करते हुए इसे आम जनता की तरक्की, खुशहाली और खुशहाली का बजट बताया है, वहीं बीजेपी ने इसे झुंझुनू बजट करार दिया है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने बजट को चुनावी साल में झुंझुनूं बजाकर जनता को ठगने वाला बताया।

छत्तीसगढ़ के बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि यह बजट अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, बेहतर वित्तीय अनुशासन और कुशल प्रबंधन का बेहतरीन उदाहरण है. भविष्य की ठोस बुनियाद के साथ आम जनता की खुशहाली तथा सभी वर्गों के कल्याण एवं रोजगारोन्मुखी विकास कार्यों के लिए सार्थक एवं पुरजोर प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगारों को सामाजिक सुरक्षा एवं 2500 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता का प्रावधान।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पेश किया गया बजट छत्तीसगढ़ के उज्जवल भविष्य के निर्माण में मददगार साबित होगा. इस बजट में मुख्यमंत्री ने मजबूत और आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ की नींव रखी है. 3500 करोड़ के राजस्व अधिशेष का यह बजट मुख्यमंत्री के कुशल वित्तीय प्रबंधन का आईना है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस सरकार भरोसे का संकट झेल रही है, इसलिए बजट से पहले इस बजट को भरोसे का बजट बताने की कोशिश की गई, यह भरोसे का नहीं बल्कि विश्वास तोड़ने वाला बजट है. हर तबका ठगा गया है, सरकार ने वादे तोडऩे के रिकॉर्ड बनाए हैं। कांग्रेस झूठों की पार्टी है। इस बात को इस बजट ने साबित कर दिया है।

पूर्व मंत्री व प्रवक्ता राजेश मूणत ने कहा कि जनता इस बजट से ठगा हुआ महसूस कर रही है. यह एक अविश्वसनीय बजट है। कोई प्रावधान नहीं है। युवा, कर्मचारी, महिलाएं सभी ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। युवाओं को बेरोजगारी भत्ता कैसे मिलेगा, इसका कोई प्रावधान नहीं है। न तो कोई इंफ्रास्ट्रक्चर है और न ही किसी पुरानी योजनाओं पर जोर दिया गया है। इससे प्रदेश की जनता ठगा हुआ महसूस कर रही है। जनता सरकार का इंतजार कर रही थी, लेकिन उसकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बजट पूर्व संदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया. हर बार सिर्फ सत्ता के भोग को समर्पित बजट रहा है। एक बार फिर जनता को धोखा दिया गया है। प्रदेश की जनता का कांग्रेस सरकार पर से विश्वास उठ गया है। यह बजट कांग्रेस का विदाई बजट है।

छत्तीसगढ़ के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अजित जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव किरण उबेलाल टण्डन ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का यह बजट आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर अपने चुनाव की चिंता करते हुए या बजट पेश किया गया है या बजट पूर्ण रूप से ढोंगी सरकार का ढोंग वाला बजट है युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर युवाओं को छल किया जा रहा है साढ़े 4 साल में सरकार ने युवाओं को कोई सुध तक नही लिया जब चुनाव नजदीक है तो युवाओं को झुनझुना पकड़ा या जा रहा है इस बजट से प्रदेश की जनता को कोई लाभ नहीं मिलने वाला है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »