एमपीडब्ल्यू पद पर नियुक्ति हेतु अनंतिम मेरिट सूची का प्रकाशन 13 अक्टूबर तक दावा-आपत्ति आमंत्रित

गरियाबंद : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय गरियाबंद द्वारा शासन के निर्देशानुसार ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (एमपीडब्ल्यू) पुरूष के 30 पदों की पूर्ति हेतु 30 अगस्त 2020 तक आनलाईन आवेदन विभागीय वेबसाईट पर आमंत्रित किये गये। सीएमएचओ डा. एन.आर. नवरत्न से मिली जानकारी अनुसार प्राप्त आवेदनों का परीक्षण चयन समिति की बैठक में किया गया। परीक्षण उपरांत प्रारंभिक अनंतिम मेरिट सूची तैयार कर अभ्यर्थियों के अवलोकन एवं दावा-आपत्ति हेतु जिले के वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाट गरियाबंद डाट जीओवी डाट इन ( www.gariaband.gov.in )  और डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाट सीजी हेल्थ डाट एनआईसी डाट इन ( www.cghealth.nic.in )  पर सूची का प्रकाशन किया गया है। अनंतिम मेरिट सूची में यदि किसी अभ्यर्थी को दावा-आपत्ति करना है तो अभ्यर्थी अपना दावा-आपत्ति निर्धारित प्रारूप में संलग्न कर ई-मेल आईडी-एमपीडब्ल्यूदावाआपति2020जीएआर एडदरेड जीमेल डाट काम (mpwdawaaapti2020gar@gmail.com) में 13 अक्टूबर तक कार्यालयीन समय शाम 5 बजे तक स्वप्रमाण दस्तावेज संलग्न करते हुए दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »