राजिम कुंभ कल्प में विदेशों से भी पहुंच रहे पर्यटक

राजिम: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रयासों और धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की देखरेख में राजिम में भव्य रूप से कुंभ कल्प मेला का आयोजन किया जा रहा है। कुंभ मेले में देशभर से साधु-संतों और श्रद्धालुओं का आगमन हुआ है। रोजाना हजारों के तादात में लोग कुंभ मेले में शामिल होने दूर दूर से पधार रहे है। इसी कड़ी में विदेशों से भी लोगों का राजिम कुंभ आना हो रहा है। छत्तीसगढ़ के प्रयाग राज धर्म नगरी राजिम में 24 फरवरी से प्रारंभ हुए राजिम कुंभ कल्प मेला में प्रदेश सहित देश एवं विदेशों से भी सैलानी पहुंच रहे हैं।

राजिम कुंभ के पहले दिन पोलैंड से विदेशी पर्यटक पहुंचे थे। मंगलवार को फ्रांस देश से दंपत्ति भी राजिम कुंभ मेले में शामिल हुए। वे राजिम कुंभ के भव्य आयोजन को देखकर काफी खुश नजर आए। मीडिया से चर्चा के दौरान फ्रांसिस दंपत्ति ब्रोनो और पास्कल ने बताया कि वे दो माह के लिए भारत भ्रमण पर आए हुए हैं।

बुधवार 06 मार्च राजिम कुंभ कल्प में घूमने आए हैं। उन्होंने बताया कि वे यहां की संस्कृति, सभ्यता और धरोहर को देखकर भाव-विभोर हो गए। राजिम कुंभ पहुंचकर उन्होंने साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति द्वारा चलाए जा रहे भंडारे में भगवान राजीव लोचन व राजिम माता प्रतिमा की पूजा-अर्चना कर भंडारे में आए हुए लोगों को भोजन प्रसाद का भी वितरण किया। फ्रांसीसी दंपत्ति ने बताया कि यहां के लोगों के आत्मीय भाव और संस्कृति से काफी प्रभावित हुए। यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »