संभावनाओं से भरा है खिलौनों का बाजार

प्रतिनिधि/रायपुर :आत्मनिर्भर भारत’ (AatmaNirbhar Bharat) के तहत ‘वोकल फॉर लोकल’ (Vocal for Local) को लेकर भारतीय उद्यमियों को खिलौना बनाने के लिए प्रेरित करने कार्यशाला का आयोजन। एमएसएमई विकास संस्थान रायपुर,एवं डिक्की छत्तीसगढ़ के सहयोग से “खिलौना से संबंधित उद्योग एवं सुरक्षा और मानकीकरण” विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होटल लैंडमार्क माता गैरेज के पास पंडरी रायपुर में किया गया।

जिसमे मुख्य वक्ता वी.गोपीनाथ (Scientist F & Head, BIS) रायपुर, बीपी.पेट्रो (Director & Head, CIPET) रायपुर, डॉ.विजय आर. सरसथ (Jt. Director/HOO, MSME-DI) रायपुर, एवं प्रमोद घरडे (अध्यक्ष, डिक्की) छत्तीसगढ़ चेप्टर, उपस्थित रहे। भावी उद्यमियों को Toy Manufacturing & Design क्षेत्र मे  भारतीय खिलौना बाजार के विस्तार की अपार संभावनाएं के विषय पर जानकारी प्रदान की। कार्यशाला में टेक्निकल सेशन में डॉ.आरएन.पटेल (Associate Professor NIT) रायपुर, ने Toy सेक्टर में Design & Manufacturing, एवं अभिषेक मुर्मु (Scientist, BIS) रायपुर, ने  Safety & Standard विषय पर जानकारी दिए।

दूसरे चरण में अंबिका जोशी (CIPET) रायपुर, प्लास्टिक Toy Manufacturing एवं योगेश कुमार (Asstt.Director MSME-DI) रायपुर, एमएसएमई  के योजनाओ के विषय मे जानकारी एवं प्रशिक्षण दिए। पूरे कार्यशाला में अति महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के होस्ट लोकेश परगनिहा (Dy.Director MSME-DI) रहे। कोविड-19 के लिए जारी किए गृह मंत्रालय के मानकों का पालन करते हुवे सीमित सीटों का प्रबंधन किया गया था। 

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH
Back to top button
Translate »