नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का ऑनलाईन प्रशिक्षण प्रारंभ

सुखसागर/बलौदाबाजार :  9 दिसम्बर 2020/जिले के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का आधारभूत, अभिमुखीकरण प्रशिक्षण ऑनलाईन का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस.सिंहदेव के द्वारा किया गया। ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण संस्थान से ऑनलाईन व्ही.सी. के माध्यम यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।  जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी जिले, जनपद एवं ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधिगण उपस्थित हुए।

इसके साथ बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सभी छः जनपदों के जनपद सदस्य एवं पांच-पांच पंचायतों के सरपंचों अपने-अपने जनपदों के व्ही.सी. कक्ष में एवं मोबाईल के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराई। उक्त अवसर पर माननीय मुख्यमंत्रीजी के द्वारा प्रशिक्षण सामग्री पुस्तक का विमोचन, उद्बोधन सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों से चर्चा किया गया। माननीय मुख्यमंत्री जी ने सभी को नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए है। जिला पंचायत के सीईओ डॉ.फरिहा आलम सिद्धीकी ने बताया कि इस प्रशिक्षण में जिला पंचायत के 22 सदस्य, जनपद पंचायत के 150 सदस्य एवं ग्राम पंचायत के 644 सरपंच भाग लेंगे। जिला पंचायत सदस्यों का प्रशिक्षण 8 एवं 9 दिसम्बर, जनपद पंचायत सदस्यों का प्रशिक्षण 14 से 16 दिसम्बर तक एवं ग्राम पंचायत के सरपंचों का प्रशिक्षण छह अलग-अलग समूहों में 21 दिसम्बर से 23 जनवरी तक ऑनलाईन माध्यम से आयोजित किया जाएगा।

गौरतलब है कि पंचायत चुनाव के पश्चात् कोविड के संक्रमण के चलते नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का आधारभूत प्रशिक्षण नहीं हो पाया था। जिस वजह से अब ऑनलाईन के माध्यम से यह प्रशिक्षण प्रदान कर पंचायती राज को सुदृढ़ करने का प्रयास किया जा रहा है। ऑनलाईन कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राकेश कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता ठाकुर एवं सदस्य सहित जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती डॉ.फरिहा आलम सिद्दीकी एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरिशंकर चैहान उपस्थित थे।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »