गरियाबंद : एस.सी एवं एस.टी वर्ग के छोटे व्यवसायियों से लोन हेतु 30 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित
गरियाबंद : जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति गरियाबंद के द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छोटे-छोटे व्यवसायियों से ऋण हेतु इचछुक आवेदको से 30 सितम्बर 2020 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। छोटे छोटे व्यवसायी को बैंक प्रविर्तित अंत्योदय स्वरोजगार योजना (अनुसूचित जाति वर्ग के लिए) एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना (अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए) के अंतर्गत जिले में निवासरत ठेले. खोमचे, फेरीवाले, सड़क किनारे समान बेचने वाले, रिक्शा चला कर गुजारा करने वाले. टेलर, छोटे होटल, मोची दुकान, मोटर साइकिल मरम्मत, साईकिल मरम्मत आदि व्यवसायियों से लोन हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते है। जिला अत्यावसायी सहकारी विकारा समिति मर्यादित गरियाबंद के द्वारा उक्त लोन हेतु कुल 20 हजार रूपये या उससे अधिक के लोन लेने पर इस विभाग के द्वारा 10 हजार रूपये का अनुदान प्रदाय किया जायेगा। जिले में निवासरत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आवदेक व्यवसाय के लिये लोन हेतु आवेदन कर इस योजना का लाभ उठा सकते है। उपरोक्त योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र कलेक्ट्रेट परिसर गरियाबंद के कक्ष कमांक 37, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति गरियाबंद में देखी जा सकती है।