होम्योपैथिक चिकित्सक (संविदा) के 2 रिक्त पदों के लिए 21 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित
रायगढ़ जिले के आयुर्वेद विभाग अंतर्गत संचालित चिकित्सालयों (सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरमकेला एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरिया) में जिला खनिज शाखा मद से होम्योपैथिक चिकित्सक के 2 रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति की जानी है। इच्छुक उम्मीदवार 21 सितम्बर 2020 शाम 4 बजे तक अपना आवेदन स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक के माध्यम से पंजरी प्लांट कलेक्ट्रेट रोड स्थित कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी रायगढ़ में जमा कर सकते है। नियत तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
होम्योपैथिक चिकित्सक पद के लिये आवेदक को किसी भी भारतीय विश्वविद्यालय (सीसीआईएम)द्वारा मान्यता प्राप्त बीएचएमएस में स्नातक डिग्रीधारी होना अनिवार्य है। आवेदक को इंटर्नशीप प्रशिक्षण पूर्ण करने संबंधी प्रमाण-पत्र संलग्न करना होगा। आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य होम्योपेथिक बोर्ड से पंजीकृत होना अथवा बीएचएमएस के सभी वर्षो का उत्तीर्णता एवं अंक प्रमाण-पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। आवेदक रायगढ़ जिले का मूल निवासी हो तथा उसकी आयु 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिये। जन्मतिथि के साक्ष्य हेतु दसवीं उत्तीर्ण का प्रमाण-पत्र संलग्ना करना होगा तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को आवेदन के साथ स्थायी जाति प्रमाण-पत्र संलग्न करना होगा। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।