शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय में अतिथि व्याख्याता हेतु आवेदन आमंत्रित

गरियाबंद : शासकीय वीर सुरेन्द्र साय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,गरियाबंद के प्राचार्य  डॉ ए आर सी जेम्स ने जानकारी दी कि महाविद्यालय में अतिथि व्याख्याता हेतु  आयुक्त उच्च शिक्षा संचालनालय रायपुर  के पालन में महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए अतिथि व्याख्याता पद पर अध्यापन कार्य हेतु आवेदन पत्र आमत्रित किया जाता है। आवेदक आवेदन पत्र पंजीकृत डाक अथवा स्वयं उपस्थित होकर  25 फवरी से 03 मार्च तक कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है।

शैक्षणिक योग्यता स्नातक स्तर  एवं स्नातकोत्तर स्तर पर न्यूनतम 50% प्राप्तांक होना अनिवार्य है। अजा, अ.ज.जा. के आवेदको को शासन के नियमानुसार छूट का प्रावधान है। नेट / सेट/पी.एच.डी./एम.फिल. आवेदकों को प्राथमिकता दी जायेगी। चयनित आवेदको को प्रति व्याख्यान 200/- रू. जो प्रति दिवस 800/- रू तथा प्रति माह अधिकतम 20800/- रु. का भुगतान किया जायेगा।

कार्यरत अतिथि व्याख्याता की सेवायें भविष्य में नियमितीकरण का आधार नहीं बनेगी न ही वरीयता बर्ताव (Preferential Treatment) के हकदार होगें। रिक्त पद पर नियमित प्राध्यापक/ सहायक प्राध्यापक के स्थानांतरण अथवा नियमित नियुक्ति होने पर अतिथि व्याख्याता की सेवायें स्वमेव समाप्त हो जायेगी।रसायन, बॉयोटेक्नोलॉजी, समाज शास्त्र विषय के एक एक पद  पर अतिथि व्याख्याता के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया  है ।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »