77 पदों पर वॉक इन इन्टरव्यू की अंतिम मेरिट एवं चयन सूची जारी
कोण्डागांव : कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिला कोण्डागांव के अंतर्गत संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा राज्य आपदा मोचन निधि से कोविड-19 हेतु 03 माह के लिए विभिन्न 77 पदों के लिए वॉक इन इंटरव्यू 17 एवं 18 अगस्त 2020 को आयोजित की गई थी। इसके अंतर्गत माईक्रोबायोलॉजिस्ट, लैब टेक्नीशियन, लैब अटेंडेंट, स्वच्छताकर्मी, स्टॉफ नर्स पदों हेतु वॉक इन इंटरव्यू लिया गया था। जिसकी पदवार अंतिम मेरिट एवं चयन सूची जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी पदवार अंतिम मेरिट एवं चयन सूची का विवरण जिले की विभागीय वेबसाईट www.kondagaon.gov.in एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव के सूचना पटल से प्राप्त कर सकते हैं।