अब बिहान की महिलाएं करेंगी, सुगंधित और फोर्टीफाइड धान की ब्रांडिंग और पैकिंग

रायपुर : जल्द ही धमतरी ज़िले में बिहान के महिला समूह ज़िले में पैदा होने वाले सुगंधित धान खास तौर पर नगरी दुबराज, बासमती इत्यादि सहित अन्य फोर्टीफाइड धान की ब्रांडिंग और पैकिंग का काम कर अपने आय को बढ़ायेंगे। कलेक्टर पी.एस.एल्मा लगातार महिला समूहों को सशक्त करने प्रयासरत हैं। इसी तारतम्य में उन्होंने राष्ट्रीय आजीविका मिशन से महिला समूह को इसके लिए प्रशिक्षित कर आगे की तैयारियां करने कहा है।

इसके मद्देनजर आज समय सीमा की बैठक लेते हुए कलेक्टर ने उप संचालक कृषि को निर्देशित किया है कि ऐसे किसान और उनका रकबा जिसमें वे सुगंधित और फोर्टीफाइड धान की खेती कर रहे, उसकी सूची मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत प्रियंका महोबिया को उपलब्ध कराएं।  इसके साथ ही रागी, कोदो, कुटकी लगाने वाले किसान और उनके रकबे की जानकारी भी उपलब्ध कराने निर्देशित किया है ताकि उसकी भी समूह ब्रांडिंग कर पैकिंग करे। इसे फिर बिहान मार्ट से बेचने की योजना है। कलेक्टर ने इस कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए हैं।

फ़ाइल फोटो

गौरतलब है कि चटौद स्थित मल्टी युटीलिटी सेंटर में बनाए जा रहे महिला मार्ट में जी.आई.टैग्ड नगरी दुबराज सहित ज़िले में उत्पादित सुगंधित चावल को समूह के जरिए बेचने की कार्ययोजना कलेक्टर के निर्देश पर ज़िला पंचायत के माध्यम से तैयार की गई है। जिसके तहत उत्पादक समूह के माध्यम से धान सीधे किसानों से खरीदा जाएगा तथा चटौद स्थित मार्ट में बेचने के लिए रखा जाएगा। इससे उपभोक्ताओ को शुद्ध दुबराज, अन्य सुगंधित चावल के साथ साथ कोदो, कुटकी, रागी भी एक ही छत के नीचे उपलब्ध होगा।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »