टमाटर पर अच्छी खबर! जल्द कम होंगी कीमतें, आखिर क्यों बढ़े दाम?

रायपुर/सूत्र: सरकार ने टमाटर की कीमतों में तेज उछाल को अस्थायी और मौसम संबंधी स्थिति बताते हुए मंगलवार को कहा कि इसकी कीमतें जल्द ही कम हो जाएंगी. देश के कई शहरों में टमाटर 100 रुपये या उससे भी ज्यादा दाम पर बिकने की खबरें आ रही हैं. इस वजह से मुख्य रूप से खाना पकाने में इस्तेमाल होने वाले टमाटर ने घरों का बजट बिगाड़ दिया है। उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव रोहित कुमार सिंह ने इस संदर्भ में सूत्रों को बताया कि टमाटर की कीमतों में तेज वृद्धि एक अस्थायी समस्या है।

उन्होंने कहा, ‘हर साल इसी समय ऐसा होता है. दरअसल, टमाटर बहुत जल्द खराब होने वाला खाद्य पदार्थ है और अचानक बारिश होने से इसके परिवहन पर असर पड़ता है। उपभोक्ता मामले विभाग के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 27 जून को अखिल भारतीय स्तर पर टमाटर की औसत कीमत 46 रुपये प्रति किलोग्राम थी। हालांकि, इसकी अधिकतम कीमत भी 122 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज की गई है।

100 रुपये किलोग्राम से ऊपर पहुंचा भाव

देश के 4 मेट्रो शहरों की बात करें तो टमाटर की खुदरा कीमत दिल्ली में 60 रुपये प्रति किलो, मुंबई में 42 रुपये प्रति किलो, कोलकाता में 75 रुपये प्रति किलो और चेन्नई में 67 रुपये प्रति किलो थी। हालांकि, सरकारी आंकड़े कहते हैं कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और कर्नाटक के बेल्लारी में टमाटर की कीमत 122 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज की गई है।

दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में दूध और फल-सब्जियां बेचने वाली मदर डेयरी की दुकान पर भी टमाटर की कीमत दोगुनी होकर करीब 80 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में बारिश के कारण टमाटर की आपूर्ति बाधित होने से इसकी कीमत में उछाल आया है।

मौसमी बदलाव से टमाटर की फसल प्रभावित

राजधानी रायपुर में सब्जी विक्रेता अलग-अलग जगहों पर टमाटर को 70-90 रुपये प्रति किलो की दर से बेच रहे हैं। वहीं भाठागांव इलाके में कुछ सब्जी विक्रेताओं ने कहा, ‘हम 15 जून तक 25-30 रुपये प्रति किलो के भाव पर टमाटर बेच रहे थे। कुछ दिनों में ही यह 40 रुपये प्रति किलो हो गया और फिर 60 और 80 रुपये प्रति किलो के भाव तक पहुंच गया है.’ सरकारी आंकड़ों के मुताबिक फसल सत्र 2022-23 में टमाटर का उत्पादन 2.062 करोड़ टन रहने का अनुमान है जबकि इसके एक साल पहले यह 2.069 करोड़ टन रहा था।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »