राशन कार्डधारियों को मिली दोहरी खुशी, मुफ्त राशन मिलना शुरू

रायपुर : मोदी सरकार ने नए साल के पहले दिन से ही राशन कार्ड धारकों को कई तरह की सुविधाएं देना शुरू कर दिया है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत अब लाभार्थियों को मुफ्त राशन मिलना शुरू हो गया है। केंद्र सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता मामले मंत्रालय ने कहा है कि दिसंबर 2022 का वितरण भी 1 जनवरी 2023 से शुरू कर दिया गया है. यानी लाभार्थियों को अब महीने का राशन लेने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।

बता दें कि खाद्य एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने पहले ही साफ कर दिया था कि नवंबर 2022 की समाप्ति के बाद प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेवाई) के तहत मुफ्त खाद्यान वितरण बंद कर दिया जाएगा।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत नई योजना के तहत वर्ष 2023 के दौरान 81.35 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा। ऐसे में लाभार्थियों को खाद्यान्न वितरण के लिए डीलर मार्जिन मुहैया कराने की व्यवस्था को लेकर भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के बीच समझौता हो गया है. यह योजना आबादी के गरीब और कमजोर वर्गों के लिए खाद्यान्न की पहुंच, सामर्थ्य और उपलब्धता के मामले में एनएफएसए, 2013 के प्रावधानों को मजबूत करेगी। भारतीय खाद्य निगम के महाप्रबंधक अब मुफ्त राशन देने के संबंध में सीधे केंद्र सरकार को रिपोर्ट सौंपेंगे. इस प्रतिवेदन की समीक्षा एवं प्रस्तुतीकरण हेतु प्रथम सप्ताह में प्रतिदिन तीन राशन दुकानों का भ्रमण कर राशन का पूर्ण लेखा-जोखा लिया जायेगा।

भारत सरकार की यह योजना देश भर में 5.33 लाख उचित मूल्य की दुकानों पर उपलब्ध होगी। नई एकीकृत योजना खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग की दो मौजूदा खाद्य सब्सिडी योजनाओं को एकीकृत करेगी। इसके साथ ही एक राष्ट्र एक राशन कार्ड के तहत पोर्टेबिलिटी के जरिए पूरे देश में मुफ्त अनाज भी उपलब्ध होगा. इसके लिए एफसीआई के सभी महाप्रबंधकों को दिनांक 01.01.2023 से 07.01.2023 तक अपने अधिकार क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिदिन तीन राशन दुकानों का अनिवार्य रूप से दौरा करने को कहां हैं।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »