आईएसबीएम विश्वविद्यालय द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन

छुरा : गरियाबंद जिला कबड्डी संघ एवं कनसिंघी ग्राम द्वारा ‘गरियाबंद कबड्डी प्रीमियर लीग 2022’  का आयोजन किया गया| इस प्रीमियर लीग के सभी खिलाड़ियों को आईएसबीएम विश्वविद्यालय छुरा गरियाबंद द्वारा प्रोत्साहित करते हुए जर्सी प्रदान किया गया। लीग में आठ टीमों ने भाग लिया। जिसके लिए 300 खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया था।

टीमों को क्रमशः आर.के. स्पोर्टस राजिम राकेश कंसारी, खड़ादेव लायन्स खड़मा जागेश्वर राम ध्रुव, बी.एल. लायन्स छुरा लेख राज धुरवा, ज्ञान ज्योजि वारियर्स रानीपरतेवा टीचर्स ग्रुप रानीपतेवा, गोंडवाना पैंथर्स डांगनबाय धु्रव परिवार डांगनबाय, के.बी. फाइटर्स गरियाबंद युगल किशोर पांडे, कुंजाम फाइटर्स शंत्रुन्ता कुंजाम कनसिंघी, जय परसुराम क्लब रानीपरतेवा शुक्ला द्वारा टीमों को फाइनेंस किया था।

प्रीमियर लीग का उद्घाटन 11 मार्च 2022 शुक्रवार को ग्राम कनसिंघी (छुरा) के किया गया| जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में फूलो देवी नेताम प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस छत्तीसगढ़, अध्यक्षता स्मृति ठाकुर अध्यक्ष जिला पंचायत गरियाबंद की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। समस्त आठों टीमों के खिलाडियों को आईएसबीएम विश्वविद्यालय छुरा गरियाबंद ने प्रायोजक के रूप में जर्सी प्रदान किया।

सभी आठों टीमों के बीच 31 मैच खेला गया। विजयी टीमों को क्रमशः खडादेव खडमा विजेता 31हजार, सत्यम शिवम सुंदरम रानीपरतेवा उपविजेता 21 हजार,ज्ञान ज्योति रानीपरतेवा तृतीय 15 हजार तथा आए.के.स्पोर्ट्स राजिम चौथे 11 हजार तथा शील्ड प्रदान किया गया। प्रीमियर लीग का समापन समरोह का आयोजन 12 मार्च को हुआ जिसके मुख्य अतिथि मोहन मरकाम प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस कमिटी छत्तीसगढ़, अध्यक्षता विनोद सेवन लाल चन्द्राकर संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन ने किया।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »