वन्य जीव पैंगोलिन की तस्करी करने वाले तीन आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

गरियाबंद : थाना प्रभारी गरियाबंद के अनुसार दिनांक 18.10.2022 को हमराह स्टाफ एवं स्पेशल टीम के साथ देहात भ्रमण के दौरान मुखबीर से सूचना मिला की तीन व्यक्ति एक पीले रंग के प्लास्टिक के बोरी में वन्यजीव पैंगोलिन (सालखपरी) को अवैध रूप से बिक्री हेतु परिवहन करने के नियत से ग्राहक की तलाश में नगरी (धमतरी) क्षेत्र से गरियाबंद की ओर आ रहे है।

हमराह स्टाफ के द्वारा भुतेश्वरनाथ मंदिर रोड़ छिंदौला तिराहा पारागांव के पास नाकाबंदी प्वाईंट लगाया गया। कुछ समय बाद मुखबीर द्वारा बताये हुलिए के आधार पर मोटर सायकल काला रंग के बुलेट क्रमांक सीजी-04-एन.टी.-2904 में सवार तीन व्यक्ति आये जिन्हें रोक कर नाम पता पुछने खुमान लाल कंदर पिता मनहरण लाल कंवर उम्र 23 साकिन नवागांव थाना मगरलोड़ जिला धमतरी तथा रमेश कुमार कमार पिता स्व चेतुराम कमार उम्र 47 साल साकिन खरका थाना नगरी जिला धमतरी व रूपेश कुमार साहू पिता संतराम साहू उम्र 33 साल साकिन भैसातरा थाना राजिम जिला गरियाबंद के कब्जे से एक जिन्दा पैंगोलिन (सालखपरी) जब्त किया गया।

उक्त तीनों आरोपियों का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से थाना गरियाबंद में धारा 9,39 (ख), 52 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों के कब्जे से प्राप्त पैंगोलिन (सालखपरी) वजनी 12.462 कि.ग्राम किमती 6,00,000 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त एक नग काला रंग के रायल एनफील्ड बुलेट 350क्रमांक सीजी-04-एन.टी.-2904 किमती 1,50,000 रुपये कुल जुमला 7,50,000 रुपये को जब्त किया गया।                

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »