आयुष स्वास्थ्य शिविर में 330 से अधिक मरीजों का उपचार

सुखसागर/बलौदाबाजार : आयुष विभाग द्वारा बिलाईगढ़ विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कैथा में विकासखण्ड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभांरभ ग्राम के सरपंच श्री दीन दयाल साहू ने भगवान धन्वन्तरि की पूजा अर्चना के साथ किया। श्री साहू ने विभाग द्वारा इस तरह किये जा रहे शिविर का आयोजन बेहद सरहानीय कदम बताया इससे लोगो को निःशुल्क स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी मिल पाता है। शिविर में विभिन्न रोगों से संबंधित लगभग 330 से अधिक मरीजों का ईलाज एवं निःशुल्क औषधि का वितरण किया गया। साथ ही सभी को निःशुल्क काढ़ा का सेवन कराया गया है।

शिविर प्रभारी डॉ आर के बंजारे ने सभी को काढ़ा बनाने की विधि एवं कोरोना वायरस से बचाव सम्बंधित जानकारी दिये गए। साथ ही साथ बदलतें मौसम में हमें किस प्रकार का आहार का सेवन करना है उस बारे में भी शिविर में आये सभी मरीजों को विस्तृत जानकारी दी गयी। डॉ बंजारे बताया कि इस शिविर में लगभग 330 से अधिक हितग्राहियों ने लाभ उठाया। इस शिविर में डॉ.सुरेश कुमार मेहता सहित डॉ देवेन्द्र कुमार भैना ने अपनी विशेष सेवा प्रदान की एवं साथ ही विभिन्न जनप्रतिनिधि गण शामिल हुए जिसमे गोवर्धन भारद्वाज, खगेश साहू, हीराचंद साहू गाँव के वरिष्ठ शिक्षकों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ ही विभाग के कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »