बिलासपुर में SC-ST हब योजना के अंतर्गत वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन

प्रतिनिधि/रायपुर : राज्य के अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग में उद्यमिता विकास को प्रोत्साहित करने  हेतु नेशनल SC-ST हब योजना के अंतर्गत वेंडर डेवलपमेंट  प्रोग्राम का आयोजन बिलासपुर में किया जा रहा है। यह हब, मौजूदा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति उद्यमियों की प्रौद्योगिकी उन्नयन और क्षमता निर्माण में सहायता करता है। जिससे वे सरकारी खरीद प्रक्रिया में प्रभावी ढंग से भाग लेने में समर्थ बनें। इसमें, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों/केंद्रीय मंत्रालयों, राज्यों, उद्योग संघों जैसे DICCI और अन्यों द्वारा सक्रिय सहभागिता शामिल होगी। उद्योग विशेषज्ञों, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों और इंक्यूबेटरों द्वारा उद्यमियों को सहायता और परामर्श दिया जाएगा।

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति उद्यमियों को व्यावसायिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए नेशनल एससी/एसटी हब स्थापित किया गया है, ताकि इस वर्ग के उद्यमी सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों के लिए केंद्रीय सरकार की सरकारी खरीद नीति का लाभ ले सके।

इस कार्यक्रम के माध्यम से आप विभिन्न सरकारी उपक्रम जैसे रेल्वे (SECR), भिलाई स्टील प्लांट (BSP-SAIL),साउथ ईस्टर्न कोल्फील्ड लिमिटेड (SECL),नैशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) के साथ रेजिस्टर्ड वेंडर बनकर व्यवसाय एक नया आयाम दे सकते हैं।

कार्यक्रम का विवरण

कार्यक्रम :- नेशनल SC-ST हब वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम

दिनांक :- 15 /03/2021 सोमवार

समय :- सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक

स्थान :- Hotel Silver Oak (होटल सिल्वर ऑक) बिलासपुर (छ.ग.)

कार्यक्रम पूर्णत: निशुल्क है। कोरोना गाइड लाइन के अनुसार सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए सिमित सीटों  का प्रबंधन किया गया है कृपया पूर्व में रजिस्ट्रेशन कर अपना सीट सुनिश्चित करें । रजिस्ट्रेशन लिंक निचे दिया गया है।

https://forms.gle/bK2vH86r8LWSc4gW9

या निचे दिए गए प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर्स के नम्बरों पर संपर्क करें।

मोबाइल नंबर :- 07000619422,07828711116,09993548999

कृपया कार्यक्रम में  मास्क पहनकर आयें ।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »