दंतेवाड़ा : संविदा भर्ती के लिये वाक-इन-इन्टरव्यू 12 और 13 सितम्बर को

दंतेवाड़ा : कोविड-19 के संक्रमण के बचाव एवं नियंत्रण, रोकथाम हेतु चिकित्सकीय प्रबंधन एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के ROP 2019-20 में स्वीकृति एवं रिक्त के कोविड-19 महामारी के रोकथाम, नियंत्रण एवं बचाव हेतु राज्य आपदा मोचन निधि मद से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मानव संसाधन भर्ती नियम 2018 के अनुसार जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा के अन्तर्गत 3 माह हेतु माईक्रोबॉयलाजिस्ट, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, लैब अटेन्डेन्ट, स्वच्छता कर्मी के पदों पर संविदा भर्ती हेतु वाक-इन-इन्टरव्यू 12 सितम्बर से 13 सितम्बर प्रातः 10.30 बजे से पात्रता रखने वाले अभ्यार्थी, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में उपस्थित हो कर भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। जिसका अवलोकन जिला के वेबसाइड www.dantewada.gov.in में अथवा कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दिया जायेगा।