जिले के 17 विद्यार्थियों को मिलेगा राज्यपाल पुरस्कार

फिंगेश्वर: स्कूल शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन की बोनस अंक नीति के तहत ग्राम कौन्दकेरा के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.श्री पं.मिलउदास कोसरिया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 17 विद्यार्थियों को राज्यपाल पुरस्कार मिलेगा। इन विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में 10 अंक बोनस भी दिये जाएंगे।

10वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी द्रोणसाहू, लोचनसाहू, पोखराज साहू, मिथलेश सूर्यवंशी, ऐश्वर्यसाहू, कालेश्वर साहू, खोमेशसाहू, एवं बारहवीं से चंदन जगने, शैलेंद्रसाहू, रोशनसाहू, हेमराज साहू, नोमेन्द्रसाहू, खुशबूसाहू, हेमासाहू, यामिनी मंडल, सुशीलासाहू, कविता साहू को राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। विद्यार्थियों को इस मुकाम तक पहुंचाने में एडवांस स्काउट मास्टर, व्याख्याता दुष्यन्त कुमार वर्मा की अहम भूमिका रही है।

इन सभी प्रशिक्षित विद्यार्थियों ने स्काउट गाइड के नियम, प्रतिज्ञा, रस्सी बांधना, गांठ बांधना, दिशा ज्ञान, प्राथमिक चिकित्सा वानिकी, हाइक सिटी और हैंड सिग्नल, अनुमान लगाना, बीपी सिक्स पायनियरिंग, ध्वज शिष्टाचार और मार्च पास आदि गतिविधियों में दक्षता हासिल कर ली है।

भारत स्काउट गाइड (छत्तीसगढ़) राज्य मुख्यालय के तत्वाधान में राज्य मुख्य आयुक्त सेवनलाल चंद्राकर एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशन में राज्य स्तरीय स्काउट गाइड राज्यपाल परीक्षा का आयोजन राज्य प्रशिक्षण केंद्र झांकी जिला रायपुर में किया गया, जिसमें सेनानी विद्यालय कौन्दकेरा विकासखंड फिंगेश्वर से 17 विद्यार्थी शामिल हुए। इन सभी छात्रों ने सफलता हासिल की है।

परीक्षा के लिए विशेष कार्य- राज्यपाल स्काउट गाइड परीक्षा में शामिल होने के लिए, छात्र पहले, दूसरे और तीसरे चरण के प्रवेश दीक्षा पाठ्यक्रम को पूरा करते हैं, शारीरिक मानकों की प्रक्रिया से गुजरते हैं और बारह लॉगबुक तैयार करते हैं। लगभग बाईस माह में विभिन्न कोर्स पूरा करने के बाद स्काउट गाइड को राज्यपाल पुरस्कार की कठिन परीक्षा दी जाती है। 22 महीने के प्रयास से इन बच्चों ने सफलता प्राप्त की है।

करते है सेवा कार्य- ये छात्र विद्यालय एवं समाज में सेवा कार्य जैसे सामाजिक सर्वेक्षण, प्राथमिक चिकित्सा, हाथ धुलाई एवं स्वच्छता कार्य करते हैं तथा वृक्षारोपण आदि के माध्यम से लोगों को प्रेरित करते रहते हैं।

विद्यार्थियों के राज्यपाल पुरस्कार में चयनित होने तथा मा.शि.मं.बोर्ड में 10 अंक बोनस मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं। बीआरसीसी फिंगेश्वर संकुल समन्वयक और प्राचार्य एमआर रात्रे ने बच्चों एवं प्रशिक्षकों को बधाई दी तथा ग्राम कौन्दकेरा के सरपंच गणेश डहरिया, उपसरपंच संतोष साहू, विष्णु टंडन सोमप्रकाश साहू, अरविंद चौहान, किरण टण्डन आदि ग्रामीणों ने होनहार बच्चों को बधाई दी।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »