घर बैठे ई-मतदाता फोटो पहचान पत्र डाउनलोड करना हुआ आसान

25 जनवरी को मतदाता दिवस के मौके पर लांच होगा ई-मतदाता फोटो पहचान पत्र

सुखसागर/बलौदाबाजार : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2021 को इलेक्ट्रानिक मतदाता फोटो पहचान पत्र ( ई एपिक) लाँच किया जा रहा है। यह एक डिजिटल पीडीएफ के फॉर्मेट पर उपलब्ध होगा,जिसे मतदाता अपने जरूरत के हिसाब से कभी भी डाउनलोड कर प्रिंट करवाकर उपयोग कर सकता है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी टेकचंद अग्रवाल ने बताया की 25 जनवरी 2021 से एनवीएसपी डॉट इन अथवा वोटरपोर्टल डॉट ईसीआई डॉट जीवोवी डॉट इन या वोटर हेल्पलाइन मोबाईल ऍप्लिकेशन के माध्यम से डॉउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए सर्वप्रथम मतदाता को अपना रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर करना होगा। इपिक नंबर एन्ट्री करना होगा। पंजीकृत मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।ओटीपी के माध्यम से ई एपिक डाउनलोड किया जा सकता है। यदि किसी का मोबाइल नंबर इपिक कार्ड के साथ लिंक नही है तो केवायसी की आवश्यकता होगी।इसके लिए केवायसी लिंक डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू केवायसी डॉट इसीआई डॉट इन लिंक पर जाकर केवायसी की प्रक्रिया पूरी कर ई-इपिक डाउनलोड किया जा सकता है।

उन्होंने आगें बताया की दिनांक 25 से 31जनवरी 2021 तक ऐसे मतदाता अपना ई-इपिक डाउनलोड कर सकेंगे। जिन्होंने हाल ही में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के दौरान अपना यूनिक मोबाईल नंबर देकर नया नाम मतदाता सूची में जुड़वाया है। 1 फरवरी 2021 से शेष सभी मतदाता ई इपिक डाउनलोड कर सकेंगें।इससे लोगो को एपिक कार्ड के लिए भटकना नहीं पडे़गा और आसानी से घर बैठे एपिक कार्ड मिल सकेगा। गुमने आदि का भी डर नहीं रहेगा। इसे मतदाता अपने मोबाईल पर स्टोर कर सकता है, डी.जी. लाॅकर में अपलोड कर सकता है, इसे स्वयं प्रिंट और लेमिनेट कर सकता है।आयोग ने इस अभियान का थीम ई-वोटर कार्ड हुआ डिजिटल एवं क्लिक पर इपिक रखा गया है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »