धमतरी जिले में नहीं थम रहा है अवैध रेत का कारोबार, खनन रोकने में नाकाम प्रशासन

धमतरी/कारोबार संदेश : जिले में अवैध रेत खनन का कार्य बदस्तूर जारी है। प्रशासन के लाख दावों के बावजूद नदियों से लगातार अवैध रेत खनन किया जा रहा है. इसे नदियों के किनारे खुलेआम ट्रैक्टरों, हाईवा और बड़े ट्रकों में भरकर ले जाने की प्रक्रिया बिना किसी रूकावट के चल रही है।

रेत माफिया का जज्बा लगातार आसमान को छू रहा है. इससे जहां सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है। वहीं अवैध रेत खनन कार्य से जुड़े लोगों का दुस्साहस बढ़ता ही जा रहा है। अवैध रेत खनन के कार्य में प्रशासनिक मिलीभगत के भी आरोप हैं, जिससे प्रतिदिन महानदी, पैरीनदी से रेत उठाई जा रही है। प्रशासनिक विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं होने से सरकारी राजस्व को लगातार लाखों का नुकसान हो रहा है।

जिले में बेरोकटोक रेत से लदे ट्रैक्टर ट्रक हाईवा अधिकारियों की नजरों से गुजरते हैं। हालांकि प्रशासन लगातार रेत माफिया के इस अवैध धंधे पर लगाम लगाने की बात कर रहा है. लेकिन जिले की विभिन्न सड़कों पर हर दिन रेत से लदे वाहनों की आवाजाही कुछ और ही हकीकत बयां करती है।

प्रतिदिन मगरलोड ब्लॉक के कपाटपोड़ी, अमलीडीह, कुल्हाड़ीकोट, मेघा, गिरौद, सौंगा, खिसोरा, डूमरपानी, बुड़ेनी, भेंडरी, लाढेर, पाहन्दा आदि गांवों में रेत माफियाओं द्वारा अवैध रेत खनन किया जा रहा है. पोकलेन मशीन लगाकर ट्रकों से रेत निकाल रही है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »