छुरा में गौण खनिज मुरूम का अवैध उत्खनन कर परिवहन, एक जेसीबी सहित 5 ट्रैक्टर जब्त

गरियाबंद/छुरा : कलेक्टर की अनुमति और पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्य के नाम पर छुरा तहसील अंतर्गत बड़े पैमाने पर मुरम का खनन और परिवहन किया जा रहा था। सूचना मिलने पर कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देश पर एसडीएम गरियाबंद विशाल महाराणा व छुरा तहसीलदार सतरूपा साहू के मार्गदर्शन में गठित टीम, नायब तहसीलदार योगेश राजपूत एवं पटवारी झम्मन यादव द्वारा वाहन को जब्त करने की कार्रवाई की गई है।

ज्ञात हो कि छुरा तहसील अंतर्गत ग्राम खरखरा में जेसीबी के माध्यम से मुरम का खनन किया जा रहा था, यहां मौजूद ठेकेदार के गुर्गों ने बताया कि गरियाबंद से छुरा सड़क के दोनों ओर मुरम डाला जा रहा है। उक्त कार्य पीडब्ल्यूडी के राजिम संभाग कार्यलय के टाइम कीपर की देख रेख में हो रहा है। किन्तु मौके पर टाइम कीपर मौजूद नही थे।

अलबत्ता एक मनोज पंजवानी नामक व्यक्ति ने स्वयं को टाइम कीपर का असिस्टेंट बताया, उसने कहा कि उनकी अनुपस्थिति में, मैं सरकारी काम की देख रेख करता हूँ। टाइम कीपर ने मोबाइल पर बताया कि इनकम टैक्स भरने के सिलसिले में राजिम में ही हूँ। जब उनसे पूछा गया कि मुरुम का खनन किसकी अनुमति से किया जा रहा है तो उन्होंने ठेकेदार से जानकारी लेने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया।

छुरा तहसील अंतर्गत ग्राम खरखरा में शासकीय भूमि से मुरूम उत्खनन करते हुए खेत बनाया जा रहा था। ठेकेदार के गुर्गे के मुताबिक गांव के किसान की लगानी जमीन से मुरम की खुदाई की जा रही है, वहीं मौके पर पहुंचे पटवारी झम्मन यादव ने बताया कि उक्त जमीन सरकारी है. अतिक्रमण की नियत से जेसीबी चलाया जा रहा है।

प्रशासनिक कार्यवाही

बुधवार 14 फरवरी को नायब तसीलदार छुरा द्वारा जांच के दौरान पाया गया कि 5 ट्रैक्टर और एक जेसीबी बिना रॉयल्टी पर्ची/ अभिवहन पास और बिना वैध अनुमति के अवैध खनिज परिवहन किया जाना पाया गया। इन वाहनों को जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में सौंपा गया।

— खरखरा में अवैध मुरूम खनन परिवहन करने वाले वाहनों पर जब्ती की कार्रवाई की गई है। अग्रीम कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन एसडीएम कार्यालय प्रेषित किया गया है। – योगेश राजपूत, नायब तहसीलदार छुरा

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »