राजिम माघी पुन्नी मेला की वेबसाइट जारी

राजिम: राजिम मेले की भव्यता दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। यहां प्रदेश के कोने कोने के अलावा फ्रांस सहित अन्य देशों से भी सैलानी पहुंच रही है। मेले की भव्यता को प्रदेश सहित देश दुनिया में पहुंचाने जिला प्रशासन ने पहली बार राजिम माघी पुन्नी मेला के लिए वेबसाइट जारी किया है।

राजिममेला डॉट कॉम https://rajimmela.com/  पर एक क्लिक कीजिए और पूरा मेला आपके स्क्रीन पर दिखेगा। जिसके माध्यम से राजिम मेला के अलावा मंदिरों में होने वाली पूजा अर्चना, गंगा आरती, नजदीकी अस्पताल, पुलिस स्टेशन, लांज, होटल, शौचालय, पार्किंग जाने का रास्ता समेत अनेक मेले से सम्बंधित पूरी जानकारियां इसमें उपलब्ध होगी।

जानकारी के मुताबिक राजिम के मंदिरों सहित मेले के अलावा जिले में स्थित जतमई, घटारानी, चिंगरा पगार इत्यादि धार्मिक एवं सैर सपाटा के स्थल के बारे में जानकारियां भी मिनटों में उपलब्ध हो जाएगी। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा दर्शनार्थियों के अलावा सैलानियों को महत्वपूर्ण जानकारियां मिलती रहेगी। यह बताना जरूरी हो जाता है कि गरियाबंद जिला प्रशासन के इस कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा भी हो रही है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »