मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 27 फरवरी को होगा सामूहिक विवाह

सुखसागर/बलौदाबाजार : जिले में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत विभिन्न विकासखंडों एवं परियोजना मुख्यालय में सामूहिक विवाह का आयोजन आगामी 27 फरवरी 2021 को किया जायेगा। इस हेतु 17 फरवरी 2021 तक आवेदन आमंत्रित किए गये है। इस हेतु जोड़ो का अंतिम चयन 17 फरवरी तक किया जाना है। इच्छुक हितग्राही एवं जोड़ा अपना आवेदन महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय में आवेदन जमा कर सकतें है। आवेदन पत्र के साथ वर का उम्र 21 वर्ष एवं वधू का उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए,कन्या बीपीएल परिवार या मुख्यमंत्री खाद्यन्न कार्डधारी परिवार से सम्बंधित होना चाहिए कन्या को छ.ग.का निवासी होना चाहिए साथ ही कन्या का प्रथम विवाह होना अनिवार्य है।

उपरोक्त सभी दस्तावेजों के साथ में अपने नजदीकी परियोजना कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है। उक्त दस्तावेज का परीक्षण पश्चात पात्र हितग्राहियों को सामूहिक कन्या विवाह में शामिल किया जायेगा। गौरतलब है कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कन्या विवाह हेतु प्रति जोड़े 25 हजार की राशि शासन द्वारा स्वीकृति की जाती है। जिसमें 5 हजार रुपये विवाह आयोजन व्यवस्था पर पंडाल,भवन किराया, प्रति जोड़ा 20 अतिथियों के लिए भोजन एवं नाश्ता इत्यादि,बैठक व्यवस्था पर व्यय,विवाह का फोटो एवं प्रमाण-पत्र,आकस्मिक एवं परिवहन पर व्यय किया जाता है। 5 हजार रुपये  की उपहार सामग्री में चांदी का मंगलसूत्र, वर-वधु के कपड़े,श्रंगार सामग्री,जूते-चप्पल, चुनरी,साफा इत्यादि,1 हजार रुपये नगद एवं 14 हजार अन्य उपहार सामग्री की सुझाावात्मक सूची अनुसार व्यय किया जाता है। जिला कार्यक्रम अधिकारी एलआर कच्छप द्वारा अधिक से अधिक जोड़ों को सामूहिक विवाह में सम्मिलित होने की अपील किए है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »