कलेक्टर ने की अवैध झोला छाप डॉक्टरों से, इलाज ना कराने की अपील

बेमेतरा : कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने जिलेवासियों से अपील किये हैं कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में संचालित हो रहे झोला छाप डॉक्टर एवं अवैध क्लिनिक, नर्सिंग होम में अपना उपचार ना करावे अपितु अपने नजदीकी शासकीय अस्पताल या निजी पंजीकृत अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य उपचार करावे जिससे गंभीर बीमारियों का समय पर उचित उपचार हो सके।

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सोनवानी ने जिले के जनसामान्य से कहा कि वर्षा जनित मौसमी बीमारियों जैसे उल्टी दस्त, मलेरिया तथा सर्पदंश, बिच्छु के काटने पर किसी झोला छाप या अवैध क्लिनिक मे उपचार कराने में देरी हो सकती है, जिससे मृत्यु की संभावना बनी रहती है, इससे बचने के लिए अपने नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों में उपचार की सुविधा निःशुल्क प्रदाय की जा रही है, जहां जाकर उचित स्वास्थ्य उपचार कराया जा सकता है।

उपसंचालक खाद्य एवं औषधी प्रशासन डॉ.सोनवानी ने समस्त जेनेरिक, जनऔषधी एवं निजी मेडिकल संचालकों से अपील किया जाता है, कि अवैध चिकित्सक झोला छाप डॉक्टरों को दवाईयों विक्रय ना करें जिससे अवैध रूप से संचालित चिकित्सा व्यवस्था को हतोत्साहित किया जा सके। जिले में पदस्थ औषधी निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है, कि इस संदर्भ में समय-समय पर निरीक्षण किया जावे, नियमों के अवहेलना पाये जाने पर ड्रग एवं कास्मेटिक एक्ट के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »