जिले में निःशुल्क पीएससी कोचिंग सेंटर नव प्रेरणा हेतु 10 शिक्षकों का चयन

सुखसागर/बलौदाबाजार : कलेक्टर सुनील कुमार जैन के विशेष प्रयासों से जिला प्रशासन बलौदाबाजार-भाटापारा के द्वारा नव प्रेरणा के नाम से कोचिंग का संचालन किया जाना है। इस कोचिंग के अंतर्गत विद्यार्थियों एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले के लिए नये अवसर प्रदान करने हेतु प्रयास किया जा रहा है। नव प्रेरणा के अंतर्गत राज्य लोक सेवा आयोग एवं व्यवसायिक परीक्षा मंडल एवं अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं के लिए इच्छुक प्रतिभागियों को नये अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के द्वारा कोचिंग निःशुल्क कोचिंग प्रारंभ किया जा रहा है।

नव प्रेरणा कोंचिंग हेतु शिक्षकों के लिए प्राप्त आवेदनों में से पात्र एवं योग्यताधारी अभ्यर्थियों का शिक्षण कौशल एवं प्रतिभा जांच हेतु दिनांक 18 एवं 19 फरवरी 2021 को जिला पंचायत बलौदाबाजार-भाटापारा में चयन समिति द्वारा साक्षात्कार आयोजित किया गया था।जिला स्तरीय नव प्रेरणा कोचिंग हेतु विज्ञापित शिक्षक पद हेतु कुल 395 आवेदन प्राप्त हुआ। प्रारंभिक परीक्षण में राज्य लोक सेवा आयोग संघ लोक आयेाग की परीक्षाओं में सम्मिलित प्रतिभागियों को परीक्षा में अनुभव के आधार पर 25 प्रतिभागियों को साक्षात्कार में अवसर प्रदान किया गया था।

जिसमें प्रथम दिन 12 लोगों को आमंत्रित किया गया था जिसमें 2 लोग अनुपस्थित थे उसी तरह दूसरे दिन 13 लोगों में से 1 अनुपस्थित थे। इस तरह कुल 25 लोगों में से 22 ने साक्षात्कार में भाग लिया। जिसमें से 10 शिक्षकों का चयन कर लिया गया है। चयनित शिक्षकों में राहुल देशमुख,प्रभाकर सिरमौर,कर्मवीर धुरंधर,युगल किशोर वर्मा,रविन्द्र पाल, कु रंजना तिवारी, अंकुर वर्मा, उमेश कुमार  महिलानी, दीनदयाल,गिरधारी लाल का चयन विभिन्न अलग अलग विषयों के लिए चयनित किया गया है। जिला शिक्षा कार्यालय के सूचना पटल एवं जिले के वेबसाइट में इसका विस्तृत जानकारी दी गई है। साथ ही चयनित शिक्षकों को कोचिंग की कक्षाए प्रारंभ होने पर सूचना जिला शिक्षा कार्यालय के माध्यम से दी जायेगी।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »