धमतरी: बड़े करेली क्षेत्र बना जुआरियों का गढ़, बर्बादी की कगार पर युवा

धमतरी/कारोबार संदेश : मगरलोड थाना के बड़े करेली चौकी क्षेत्र में धड़ल्ले से जारी जुआ के खेल में रोजाना लाखों की जीत हार का दांव लग रहा है। चंदना चमसूर के एनिकेट से लगी नर्सरी मे बावनपत्ती का दांव लग रहे है।

राजिम से लगे हुवे मगरलोड थाना के बड़े करेली चौकी क्षेत्र में धड़ल्ले से जारी जुआ के खेल में रोजाना लाखों की जीत हार का दांव लग रहा है। जुआ के अवैध कारोबार में पुलिसिया संरक्षण के आरोप लग रहे हैं। जिससे पुलिस महकमे की छवि पर असर पड़ रहा है। आपको बता दे गृह मंत्री ने कुछ दिन पहले ही समीक्षा बैठक में सट्टा जुआ अवैध कारोबार पर कार्रवाई करने के सक्त निर्देश दिए थे। इन आरोपों के संबंध में प्रभारी पुलिस चौकी बड़े करेली को फोन किया गया लेकिन कॉल अटेंड नहीं की गई।

पिछले दो माह से बड़े करेली चौकी क्षेत्र जुआरियों का पसंदीदा जगह बन गया है। जुआ के खेल में रोजाना लाखों की जीत हार के दांव लग रहे हैं। यहां राजिम, नवापारा, मगरलोड क्षेत्र के नामचीन जुआरी भी जुआ खेलने पहुंच रहे हैं। संबंधित सूत्रों ने बताया कि बड़े करेली चौकी क्षेत्र में चंदना चमसूर के एनिकेट से लगी नर्सरी जंगल में टेंट लगाकर सुबह से लेकर शाम ढलते तक जुआ के संचालित फडों में दर्जनों की संख्या में पहुंचे जुआरियों द्वारा लाखों की जीत हार का दाव बेखौफ लगाया जा रहा है।

गौरतलब है कि गृह, लोकनिर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने 20 अगस्त को पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक में सट्टा जुआ, अवैध कारोबारियों की सौंपी थी सूची गृह मंत्री ने दुर्ग के क्लेक्ट्रेट में आयोजित इस बैठक में पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे। इसके साथ ही उन्होंने थाना प्रभारियों को कई जुआ सट्टा कारोबारियों के नाम की सूची भी सौंपी थी। इसके साथ ही गृह मंत्री ने थाना प्रभारियों से कहा कि कही आप सब उनसे मिले तो नही। गृह मंत्री ने इन सभी पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए थे। लेकिन स्थिति विपरीत हैं।

सूत्रों ने बताया कि जुआ खिलाने वाले लोगों द्वारा प्रत्येक फड़ों पर लगने वाले प्रत्येक दांव में पुलिस कर्मचारी-अधिकारियों के नाम पर निर्धारित राशि कमीशन के नाम पर निकाली जाती है। कार्यवाही से बचने के लिए जुआरी प्रत्येक दांव में निकाली जाने वाली कमीशन राशि का विरोध नहीं करते हैं।

जुआ की लत लग जाने के कारण जुआ के खेल में दांव लगाकर लाखों रुपए हार चुके अनेक ग्रामीण जुआरी बर्बादी की कगार पर पहुंच चुके हैं। जुआ में गंवाई रकम वापस पाने के चक्कर में दर्जनों जुआरी सूदखोरों के चंगुल में फंसकर लाखों रुपए के कर्जदार भी हो चुके हैं। इतना ही नहीं जुआ खेलने के लिए ब्याज पर रकम लेने वाले जुआरियों ने अपने मकान सहित जेवरात भी सूदखोरों के पास गिरवी रख दी है।

विरोध नहीं कर पा रहे ग्रामवासी

बड़ी करेली, चंदना चमसूर क्षेत्र के अनेकों बुद्धिजीवी ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस खेल के संचालन में दबंग प्रवृत्ति के युवाओं की संलिप्तता के कारण ग्रामवासी दहशत के कारण जुआ के खेल का विरोध नहीं कर पाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जुआ के खेल में गांव के युवा भी बर्बादी की कगार पर पहुंच रहे हैं। बड़ी करेली, चंदना चमसूर क्षेत्रों में माहौल अशांत होता जा रहा है। ग्रामीणों ने पुलिस के आला अधिकारियों से उक्त मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »