आमामोरा में जिला स्तरीय विशेष स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न

81 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

गरियाबंद : जिले के विकासखण्ड गरियाबंद अंतर्गत दूरस्थ बीहड़ आदिवासी ग्राम आमामोरा (ओंड़) में जिला स्तरीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन विगत 22 जनवरी को किया गया। जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में आयोजित इस विशेष शिविर में गैर संचारी रोग अंतर्गत उच्च रक्तचाप, कैंसर डायबिटीज मरीजों की स्क्रीनिंग, कमार/भुंजिया विकास अभिकरण अंतर्गत स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता सृजन शिविर, मुख्यमंत्री बाल संदर्भ शिविर का आयोजन व दिव्यांगों हेतु दिव्यांग शिविर तथा विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों जैसे टी.बी., मलेरिया, कुष्ठ, अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम के संबंध में जागरूकता व जांच किया गया।

सीएमएचओ डॉ.नवरत्न ने बताया कि इस शिविर में शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती चंदा बारले एवं आमामोरा के सरपंच के द्वारा किया गया। शिविर में जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा विभिन्न बिमारियों से पीड़ित 81 मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण किये गये। जिनमें 05 बुखार, 23 बी.पी, 12 शुगर, 07 मोतियाबिंद के, 07 टी.बी. के संदेहास्प्रद तथा 54 अन्य बीमारियों से मरीजों का उपचार  किया गया। शिविर में अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत 34 वृद्धजनों को चश्मा वितरण, वयोवृद्ध कार्यक्रम अंतर्गत 15 को वाॅकिंग स्टिक व वाॅकर प्रदान किये गये तथा 15 व्यक्ति को दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया।

शिविर में जिला चिकित्सालय गरियाबंद के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम, विकासखण्ड स्तरीय टीम एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला टीकाकरण अधिकारी, उप संचालक समाज कल्याण एवं संबंधित विभागों के स्टाफ तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिनें आदि उपस्थित थे।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »