जिला कार्यक्रम अधिकारी ने किया आंगनबाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण

बंद मिले आंगनबाड़ी केंद्र,कर्मचारियों के मानदेय काटने के आदेश जारी

सुखसागर/बलौदाबाजार : जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर आज महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी एल आर कच्छप ने विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया उन्होंने परियोजना बलौदाबाजार के अंतर्गत ग्राम अर्जुनी एवं भाटापारा परियोजना के अंतर्गत ग्राम खैरी में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने केन्द्रों में जाकर पूरक पोषण आहार वितरण,स्वच्छता,पढ़ाई सहित अन्य विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन सम्बंधित विस्तृत जानकारी लिया। निरीक्षण के दौरान ग्राम अर्जुनी मे स्थित आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 एवं 7 बंद पाया गया। साथ ही ग्राम खैरी के आंगनबाड़ी क्रमांक 2 में सहायिका अनुउपस्थित मिली।

जिस कारण से श्री कच्छप ने कर्मचारियों पर बेहद नाराजगी व्यक्त करतें हुए तत्काल पर्यवेक्षक सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। इसके साथ ही  कार्रवाई करतें हुए उन्होंने तीनों कर्मचारियों के एक एक दिन का मानदेय काटने का भी आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को अनिवार्य रूप से खोल कर निर्धारित समय के अनुसार उनका संचालन अवश्य रूप से करें। गौरतलब है शासन के निर्देश पर माह सितंबर 2020 से आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस आयोजन एवं गरम भोजन वितरण करनें के निर्देश दिया गया।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »