विजुअल पुलिसिंग के दौरान गौरव पथ के यातयात व्यवस्था की गई दुरुस्त

सीनियर सिटीजन के आग्रह पर थाना प्रभारी ने लिया सुध

गरियाबंद : जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान श्री भोजराम पटेल के  द्वारा अपराध नियंत्रण, पुलिस की मौजूदगी  एवं जनता तक सीधे संवाद स्थापित करने हेतु अनूठी पहल की जा रही है इस कार्यक्रम का नाम “विजुअल पुलिसिंग” रखा गया है। इसके तहत पुलिस प्रत्यक्ष रूप से जनता से सम्पर्क कर कर समस्याओं का शिघ्र निराकरण करना तथा असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कारवाही करने के संबंध में निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देशों का सिटी कोतवाली गरियाबंद में कड़ाई से पालन किया जा रहा है, पुलिस कप्तान के उक्त अभिनव पहल को सार्थक बनाते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वेदवती दरियो द्वारा लगातार नगर के प्रत्येक मोहल्ले, तथा गांव गांव जाकर जनता से सीधे संवाद स्थापित किया जा रहा है तथा लोगों के शिकायत/समस्याओं का शिघ्र निराकरण किया जा रहा है, इसी कड़ी में दिनाँक 19.12.2020 को नगर के गौरव पथ में दुकान संचालको, ग्राहकों, तथा बैंक कर्मचारियों द्वारा अव्यवस्थित रूप से खड़े किये वाहनों के संबंध में नोटिस जारी किया गया तथा वाहनों को सुव्यवस्थित कराया गया तथा गौरव पथ के सीसी रोड में क्रिकेट खेलने वाले बच्चों के पलकों से मिलकर थाना प्रभारी द्वारा दुर्घटना के संबंध में अवगत कराकर बच्चों को खुले मैदान में क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया गया। थाना प्रभारी के इस कदम की नगरवासियों द्वारा काफी प्रशंसा की जा रही है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »