जीमेल डाउन: दुनियाभर में हजारों यूजर्स कर रहे शिकायत

नई दिल्ली/सूत्र : दुनिया भर के हजारों यूजर्स जीमेल के काम न करने (जीमेल डाउन) की शिकायत कर चुके हैं। ज्यादातर लोगों को नए ई-मेल नहीं मिलने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कुछ यूजर्स को ई-मेल भेजने में भी परेशानी हो रही है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि गूगल की ई-मेल सर्विस कई यूजर्स के लिए काम नहीं कर रही है। जीमेल के ऐप और डेस्कटॉप दोनों वर्जन काम नहीं कर रहे हैं।

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीमेल की एंटरप्राइज सर्विसेज भी प्रभावित हुई हैं। Downdetector ने पुष्टि की है कि पूरे यूके सहित दुनिया भर में जीमेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं। भारत में भी जीमेल की ई-मेल सर्विस को लेकर कई यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जीमेल गूगल की एक ई-मेल सेवा है। यह गूगल मेल का संक्षिप्त रूप है। मुफ्त संस्करण के अलावा, सेवा सशुल्क Google Apps for Business योजना के हिस्से के रूप में भी उपलब्ध है। जीमेल के पूरी दुनिया में 1.5 अरब यूजर्स हैं। जीमेल साल 2022 में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्स में शामिल है।

लोगों को पहले भी जीमेल सेवाओं के साथ समस्याओं का सामना करना पड़ा है। अगस्त में गूगल की दो लोकप्रिय सेवाएं यानी जीमेल और गूगल ड्राइव को कई घंटों तक खराब देखा गया था। जीमेल में गड़बड़ी के कारण यूजर्स को ईमेल भेजने और फाइल अटैच करने में परेशानी हो रही थी। कुछ उपयोगकर्ता Google ड्राइव के माध्यम से फ़ाइलें साझा करने में सक्षम नहीं थे। वहीं, कुछ यूजर्स गूगल ड्राइव से फाइल डाउनलोड करने और फाइल को गूगल ड्राइव पर अपलोड करने में असमर्थ रहे।

जुलाई के महीने में जीमेल में बेहतर सर्च रिजल्ट और सुझावों के बारे में घोषणा की गई थी। अब जीमेल ने नया अपडेट लाकर अपने सर्च रिजल्ट में सुधार किया है। गूगल ने कहा है कि उसकी मुफ्त जीमेल सेवा अब यूजर्स को बेहतर सर्च रिजल्ट देगी। कंपनी Google शीट्स को भी अपडेट कर रही है। अब उपयोगकर्ता स्प्रैडशीट ऐप में उन्हें बनाते या संपादित करते समय पिवट टेबल का आकार बदल सकेंगे। स्तंभ नाम लंबे होने पर उपयोगकर्ता इस सुविधा का उपयोग कर सकेंगे। गूगल का कहना है कि इस फीचर के लिए कई लोगों ने रिक्वेस्ट की थी।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »