मारूति सुजुकी इण्डिया लिमिटेड के लिए ऑनलाईन प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

रायपुर : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा टेक्नोसिम ट्रेनिंग सर्विसेस (मारूति सुजुकी इण्डिया लिमिटेड) के लिए ऑनलाईन प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन प्रतिमाह की 11 तारीख से 30 तारीख तक के लिए किया जा रहा है। ऐसे स्थानीय शिक्षित युवा पुरूष आवेदक जिनकी आयु 18 से 20 वर्ष के मध्य हो, जिन्होंने कक्षा 10वीं की परीक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो उनके लिए मारूति सुजुकी मोटर्स इण्डिया लिमिटेड के गुजरात एवं गुरगांव (हरियाणा) स्थित प्लांट में 2 वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स करते हुए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर हो सकता है।

उप संचालक रोजगार ने बताया कि इसके लिए आवेदक को 13028 रूपये प्रतिमाह का मानदेय, राशि 50 हजार रूपये का मेडिकल एवं 12 लाख रूपयों का एक्सीडेंट इंश्योरेंस के साथ-साथ सुबह का नास्ता एवं दोपहर का भोजन कंपनी की तरफ से निःशुल्क दिया जायेगा। इसमें चयनित आवेदक की 100 प्रतिशत् उपस्थिति पर 800 रूपये प्रतिमाह का अटेंडेंट बोनस, प्रति सेमेस्टर 03 अवकाश से कम होने पर 2400 रूपये तथा कोर्स समापन पर 24 अवकाश से कम होने पर 7200 रूपये का अतिरिक्त सेमेस्टर बोनस भी दिया जायेगा।

सफलतापूर्वक कोर्स पूर्ण करने वाले आवेदकों को मारूति सुजुकी कंपनी में नियमित नियुक्ति दी जायेगी। प्रत्येक माह की 01 तारीख से 10 तारीख के मध्य बैच प्रारंभ किया जाना है। इसके लिए योग्य एव इच्छुक आवेदक अपना ऑनलाईन आवेदन गुगल लिंक  ेीवतजनतसण्ंजध्इु्रज्ञ8 पर भेज सकते है या कार्यालय में आवेदन कर सकते है। यह कार्यक्रम पूर्णतः निःशुल्क है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय से संपर्क भी कर सकते है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »