आउटडोर स्टेडियम में आयोजित जीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

बेहतर स्वास्थ्य के लिए जीवन में खेल का विशेष महत्व – गफ्फु मेमन

गरियाबंद : नगर के आउटडोर स्टेडियम में आयोजित 15 दिवसीय गरियाबंद प्रीमीयर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का गुरूवार को समापन हुआ। फाइनल मुकाबले में गरियाबंद मेंजर की टीम ने चार विकेट से सढ़ौली को हराकर विजेता बनी। इस अवसर पर समापन समारोह के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन थे। विशेष अतिथि दिव्यांश बोरवेल्स के संचालक खेम सिंह, पार्षद वंश गोपाल सिन्हा, युवा कांग्रेस नेता गैंदलाल सिन्हा व अहसान मेमन थे। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष गफ्फु मेमन सहित अन्य अतिथि ने विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कार व शील्ड वितरण किया। इसके साथ ही प्रतियोगिता के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियो तथा अंपायरो का भी सम्मान किया गया। 

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए खेल का विशेष महत्व है। खेल से शरीर स्वस्थ और निरोगी रहता है। उन्होने युवाओ से अपील करते हुए कहा कि मोबाइल और कम्प्युटर का महत्व है लेकिन उससे अधिक महत्व खेल और योग का है। बेहतर स्वास्थ्य के लिए इस पर अधिक ध्यान देवे। इस दौरान नपा अध्यक्ष ने बताया कि खेल मैदान के सौंदर्यीकरण और उसे और अधिक विकसित करने के लिए पालिका स्तर पर वे प्रयास कर रहे है। इंडोर स्टेडियम को भी बेहतर रूप से तैयार करने का कार्य जारी है। इस दौरान उन्होने बेहतर खेल भावना के प्रदर्शन के लिए सभी खिलाड़ियो बधाई तथा सफल आयोजन के लिए आयोजनकर्ताओ को शुभकामनायें दी। 

इस अवसर पर पार्षद वंश गोपाल सिन्हा ने कहा कि ऐसे प्रतियोगिता के आयोजन से नगर का नाम रौशन होता है। इसके साथ ही स्थानीय प्रतिभाओ को भी प्रतिभा प्रदर्शन हेतु स्थान मिलता है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से छग चेम्बर आफ कामर्स के जिला उपाध्यक्ष विनय दासवानी, मोहसिन मेमन, आरिश मेमन, अवनीश तिवारी, प्रांजल ठाकुर सहित अन्य युवा उपस्थित थे।

इस कार्यकम के आयोजन के लिए नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन, दिव्यांश बोरवेल्स के संचालक खेमसिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर, युवा कांग्रेस नेता अहसान मेमन सहित अन्य लोगो से मिले सहयोग के लिए आयोजनकर्ताओ ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »