जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वीं एवं 9वीं में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित : अंतिम तिथि 15 दिसम्बर तक
सुखसागर/बलौदाबाजार : जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2021 के माध्यम से कक्षा 6वीं एवं 9वीं में प्रवेश हेतु छात्रों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गये है।ऑनलाइन आवेदन करनें की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2020 रखी गयी है। प्रवेश परीक्षा हेतु आवदेन पत्र एवं इस संबंध में विस्तृत जानकारी नवोदय विद्यालय की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट एनएवीवोडीएवायए डॉट जीओवी डॉट इन एवं डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट सीबीएसईआईटीईएमएस डॉट इन श्लेस एनवीएसआरईजीएन पर उपलब्ध है।
जिले के एक मात्र लवन नगर में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डी गिरी ने बताया की कक्षा 6वीं की प्रवेश परीक्षा तिथि 10 अप्रैल 2021 को एवं कक्षा 9वीं की प्रवेश परीक्षा तिथि 13 फरवरी 2021को निर्धारित किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा की ऑनलाइन आवेदन 22 अक्टूबर से प्रारंभ हो गया है जो 15 दिसंबर 2020 तक जारी रहेगा। यह ऑनलाइन आवदेन पूर्णतः निःशुल्क है। श्री गिरी ने आगें बताया की प्रवेश परीक्षा में किसी भी प्रकार से ऑनलाइन आवेदन में समस्या एवं अधिक जानकारी हेतु वह विद्यालय के हेल्प डेस्क में फोन कर सम्पर्क कर सकतें है। हेल्पलाइन लाइन नम्बर इस प्रकार है डी गिरी प्राचार्य 89196-41492,श्री पी के झा 70070-71527,पी गायकवाड़ 98936-08442, रंजन उपाध्याय 70002-39102 आकाश पटेल 79742-68551 इन नम्बरों पर सम्पर्क कर सकतें है।