धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, इस बार गरियाबंद में नहीं बेचा जाएगा, भगवान की तस्वीर वाले पटाखे – गफ्फ़ू मेमन
गरियाबंद : इस साल नगर पालिका क्षेत्र गरियाबंद में धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए नहीं बेचा जाएगा, भगवान की तस्वीर वाले पटाखे, नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने शनिवार को इसके निर्देश जारी किए हैं। नगर अध्यक्ष ने सभी पटाखे विक्रेताओं को सख्त हिदायत दी है कि कोई भी विक्रेता धार्मिक भावनाओं को आघात पहुंचाने वाले भगवान के फोटोयुक्त पटाखे नहीं बेचेंगे। ऐसा पटाखे बेचते पाए जाने पर पालिका प्रशासन उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करेगी साथ ही पटाखे भी जप्त कर लिया जायेगा।
शनिवार को नगर पालिका परिषद गरियाबंद में दीपावली के मद्देनजर पटाखे दुकानों के लिए दुकान आबंटन की कार्यवाही की गई। इस अवसर पर नगर में 40 दुकानों का लाटरी पध्दति से आबंटन किया गया। इसी दौरान नगर अध्यक्ष ने पटाखे विक्रेताओ को ये समझाईश दी।
ज्ञात हो कि नगर के हिन्दू रक्षामंच सहित अन्य हिन्दू संगठनो द्वारा लगातार भगवान के फोटो युक्त पटाखे के बिक्री पर रोक लगाने की मांग की जा रही थी। इस संबंध में शनिवार को ही हिंदू रक्षा मंच के पदाधिकारियों ने पालिका अध्यक्ष से मिलकर ऐसे पटाखे के बिक्री पर रोक लगाने की मांग की थी जिस पर त्वरित निर्णय लेते हुये पालिका अध्यक्ष ने रोक भगवान के फोटोयुक्त पटाखे के बिक्री पर रोक लगा दी है।