नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु आवेदन 12 मई तक आमंत्रित

गरियाबंद : जिले के गरियाबंद अनुविभाग अंतर्गत ग्राम टुहीयामुड़ा में नवीन उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु 12 मई 2023 को सायं 5:00 बजे तक आवेदन आमंत्रित किये गये है। अनुविभागीय अधिकारी (रा.) गरियाबंद से मिली जानकारी के अनुसार शासकीय उचित मूल्य दुकान आबंटन आवेदन पत्र में उल्लेखित बिन्दुओं अनुसार आवेदन पत्र पूर्ण भरा होना चाहिए एवं समस्त दस्तावेजों की सत्य प्रतिलिपि के साथ संलग्न होना चाहिए। शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु महिला स्वसहायता समूह, वन सुरक्षा समिति, अन्य सहकारी समिति, ग्राम पंचायत, राज्य सरकार द्वारा विर्निदिष्ट उपक्रम से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।

राशन की दुकान निजी व्यक्ति को आबंटित नहीं की जायेगी। महिला स्वसहायता समूह, वन सुरक्षा समिति, अन्य सहकारी समिति, ग्राम पंचायत, राज्य सरकार के द्वारा विनिर्दिष्ट उपक्रम जिनका पंजीयन विज्ञापन तिथि से 03 माह अथवा उसके पूर्व का होना चाहिए। उक्त संस्था निरंतर कार्यरत हो एवं सामाजिक आर्थिक क्षेत्र में कार्य का अनुभव हो। आवेदक संस्था का बचत बैंक खाता संचालन एवं छः माह से लेन-देन का विवरण होना चाहिए। शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु समूह/समिति का सहमति प्रस्ताव एवं समूह के सदस्यों की सूची प्रस्तुत करना होगा।

कालीमाटी में उचित मूल्य दुकान के संचालन के लिए आवेदन 10 मई तक

छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) अनुसार जिले के मैनपुर अनुविभाग अंतर्गत ग्राम पंचायत बुड़गेटप्पा के आश्रित ग्राम कालीमाटी में उचित मूल्य दुकान के संचालन हेतु एक शासकीय उचित मूल्य की दुकान का आबंटन किया जाना है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम में नवीन दुकान के संचालन हेतु महिला स्व सहायता समूह, ग्राम पंचायत, वन सेवा सहकारी समिति एवं उपभोक्ता भण्डार से निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन करने की इच्छुक संस्था निर्धारित प्रारूप में आवेदन 10 मई 2023 तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मैनपुर में प्रस्तुत कर सकते हैं।

निर्धारित समयावधि पश्चात प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में पूर्ण रूप से भरा होना चाहिए एवं आवेदन पत्र में उल्लेखित समस्त दस्तावेज की सत्य प्रतिलिपि आवेदन पत्र के साथ संलग्न होना चाहिए। आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप, नियम एवं शर्तें कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मैनपुर से कार्यालयीन समय पर उपस्थित होकर प्राप्त किया जा सकता है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »